गुहावटी एयरपोर्ट से आजरा तक 4 KM लंबा रोड-शो, पीएम मोदी की भव्य स्वागत में उमड़ी भीड़

2 hours ago

Last Updated:January 17, 2026, 18:44 IST

PM Modi Rally Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदा में चुनावी रैली को संबोधित कर अपने दो दिन की ऑफिशियल दौरे पर असम पहुंच चुके हैं. गुहावटी एयरपोर्ट पर सीएम हिमंता ने पीएम मोदी का स्वागत किया. यहां एयरपोर्ट से उनका 4 किलोमीटर दूर लंबा रोड-शो आयोजित किया गया है.

गुहावटी में 4 KM लंबा रोड-शो, पीएम मोदी की भव्य स्वागत में उमड़ी भीड़गुहावटी में पीएम मोदी का रोड-शो. (@CMOfficeAssam)

PM Modi’s West Bengal Rally Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदा में रैली के बाद असम के दो दिन के दौरे पर पहुंच चुके हैं. गुहावटी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा ने स्वागत किया. पीएम मोदी का गुहावटी एटरपोर्ट से अरजा तक 4 किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित हुआ है. इस भव्य रोड शो में हजारों लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है. असम मुख्यमंत्री के ऑफिसियल हैंडिल से इस रोड शो का वीडियो शेयर किया गया है.

सीएमओ असम के ऑफिसियल हैंडल @CMOfficeAssam से पीएम मोदी के रोड शो का वीडियो शेयर किा गया है. इसमें लिखा गया है कि गुवाहाटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए लोगों का हुजूम. गुवाहाटी में प्रधानमंत्री के रोड शो की कुछ झलकियां.

A sea of humanity welcomes Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi to Guwahati.

पीएम मोदी ने मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) को जोड़ने वाली भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, फिर एक जनसभा को संबोधित किया. अपने रैली में वे ममता सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों की दुश्मन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को हटाना है और बंगाल में भाजपा सरकार बनाना है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान शुक्रवार को आए बीएमसी चुनाव के नतीजों और बंगाल का आसपास के राज्यों में भाजपा सरकार के सुशासन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जेन-जी के बतौलत ही मुंबई में ठाकरे का किला फतह हो पाया है क्योंकि अब युवा पीढ़ी को भी भाजपा का विकास मॉडल पसंद आने लगा है.

पीएम मोदी के भाषण का अपडेट-

सत्ताधारियों को घुसपैठियों से नाता तोड़ना होगा- पीएम मोदी
-> पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘आपको घुसपैठियों और यहां के सत्ताधारी लोगों के इस गठजोड़ को तोड़ना ही होगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, भाजपा सरकार बनते ही घुसपैठ और घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन होगा. मैं एक और बात पूरी गंभीरता से कह रहा हूं. इस बात को ध्यान से सुनिए- यह भी मोदी की गारंटी है. जो हमारे शरणार्थी हैं- उनको संविधान ने CAA के माध्यम से सुरक्षा दी गई है. इस समुदाय के लोग पड़ोसी देशों में धर्म के आधार पर होने वाली हिंसा से बचने के लिए यहां आए हैं. उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है. पीएम मोदी ने टीएमसी और ममता सरकार पर हमला बोलते हुए जमता से सवाल किया कि क्या टीएमसी वाले घुसपैठियों को कभी निकालेंगे? 
-> उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार के रहते संभव है क्या? नहीं! ये टीएमसी वाले ऐसा नहीं करेंगे. ये टीएमसी वाले आपके हकों की रक्षा नहीं करेंगे. ये आपकी जमीन की रक्षा नहीं करेंगे. ये आपकी बहन-बेटियों की रक्षा करेंगे क्या? साथियों, पीएमसी के नेता, TMC का सिंडिकेट सालों से यहां घुसपैठियों को बसाने, उन्हें वोटर बनाने का खेल खेल रहा है. जो घुसपैठिये हैं, वो गरीब का हक छीनते हैं. नौजवानों का काम छीनते हैं. बहनों-बेटियों पर अत्याचार करते हैं. और देश में आतंक और अन्य अपराधों को बढ़ावा दे रहे हैं. पश्चिम बंगाल के अनेक क्षेत्रों में आबादी का संतुलन भी बिगड़ रहा है. यहां के कई इलाकों में तो बोलचाल भी बदलने लगी है. कई जगह भाषा और बोली में फर्क आ रहा है. घुसपैठियों की आबादी बढ़ने से बीते वर्षों में मालदा, मुर्शिदाबाद सहित पश्चिम बंगाल के अनेक क्षेत्रों में दंगे भी बढ़ने लगे हैं. देश के प्रधान सेवक के रूप में मैं बंगाल के लोगों की पूरी ईमानदारी से पूरी निष्ठा से सेवा का प्रयास कर रहा हूं- पीएम मोदी
-> पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘मैं चाहता हूं बंगाल के हर बेघर के पास उसका अपना पक्का घर हो. यहां के लाखों बहनों को नल से जल मिले और जो असली हकदार है उन्हें मुक्त राशन मिले. जो योजनाएं केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए शुरू की है, मैं चाहता हूं उनका पूरा लाभ आपको मिले. आप उसके हकदार हैं. लेकिन, साथियों, ऐसा नहीं हो रहा है. यहां की टीएमसी सरकार बहुत ही निर्दयी है. बहुत ही निर्मम है. केंद्र सरकार गरीबों के लिए जो पैसा भेजती है. उस पैसे को यहां टीएमसी के लोग लूट लेते हैं, टीएमसी के लोग बंगाल के मेरे गरीब भाई-बहनों के दुश्मन बने हुए हैं. उन्हें आपकी तकलीफ की कोई चिंता नहीं है. वो तो अपनी तिजोरियां भरने में जुटे हुए हैं. साथियों, मैं चाहता हूं बाकी देश की तरह बंगाल के गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिले. यहां आयुष्मान भारत योजना लागू हो. पीएम मोदी ने अपने भाषण में जेन-जी का जिक्र क्यों किया?
->पीएम मोदी के भाषण में जेन-जी का जिक्र होते ही मौजूद दर्शकों से तालियों की गड़गड़ाहच गूंजने लगती है. उन्होंने शुक्रवार के महाराष्ट्र नगर निकाय और बीएमसी के चुनावी नतीजों को जिक्र करते हुए कहा, ‘ कल ही महाराष्ट्र में शहरी निकाय चुनावों के नतीजे आए हैं, जिसमें भाजपा को ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई है. खासतौर पर महाराष्ट्र की राजधानी और दुनिया के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक, बीएमसी में पहली बार भाजपा को रिकॉर्ड जीत मिली है. कुछ दिन पहले ही केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी भाजपा के मेयर बने हैं. यानी पहले जहां कभी भाजपा के लिए चुनाव जीतना असंभव माना जाता था, वहां भी आज भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है. ये दिखाता है कि देश का वोटर, देश की Gen Z, भाजपा के विकास मॉडल पर कितना ज्यादा भरोसा करती है.’ भाजपा के खिलाफ सालों से अफवाह फैलाई गई- पीएम मोदी 
->उन्होंने अपने भाषण में भाजपा पर सालों से लगने वाले इल्जामों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘जहां जहां सालों साल तक भाजपा को लेकर झूठ बोला गया, अफवाहें फैलाई गई, वहां भी अब वोटर हमें आशीर्वाद दे रहे हैं. आज मैं आपका उत्साह देखकर पूरे विश्वास के साथ ​कह रहा हूं कि इस बार बंगाल के लोग भी भाजपा को विजयी बनाएंगे.’ विश्वास वाली पार्टी का नाम है भाजपा- पीएम मोदी
->
उन्होंने अपने रैली में बताया कि देश में विश्वास करने लायक कोई पार्टी है तो वह भाजपा है. उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि, ‘आज हमारा देश 2047 तक विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, और विकसित भारत के निर्माण के लिए पूर्वी भारत का विकास बहुत जरूरी है. दशकों तक पूर्वी भारत को नफरत की राजनीति करने वालों ने जकड़ कर रखा था. भाजपा ने इन राज्यों को नफरत की राजनीति करने वालों के चंगुल से मुक्त किया है. पूर्वी राज्यों का विश्वास अगर किसी के साथ है, तो उस पार्टी का नाम है भाजपा. युवाओं को भाजपा का विकास मॉडल पसंद आ रहा है- पीएम मोदी
-> पीएम मोदी ने मालदा रैली में बीते कई चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि आज भाजपा की लगातार जीत ये दिखाती है कि जेन-जी (Gen-Z) को भाजपा का विकास मॉडल पसंद आ रहा है. उन्होंने कहा, ‘बिहार में NDA की जीत के बाद, अब बंगाल का समय है. ‘पलटानो दरकार, चाय BJP सरकार’ (बदलाव चाहिए, BJP सरकार चाहिए): मोदी ने बंगाल राज्य चुनावों के लिए नारा दिया. भारत के लोगों, खासकर Gen Z ने BJP के डेवलपमेंट मॉडल पर भरोसा जताया है. मैं बंगाल के लोगों को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, 4 नई अमृत भारत ट्रेनें मिलने पर बधाई देता हूं. बंगाल के सभी बेघर लोगों को पक्के घर और साफ पीने का पानी मिले, यह पक्का करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं.’ बंगाल की हर दिशा में भाजपा की सुशासन वाली सरकार- पीएम मोदी
-> उन्होंने कहा कि ओडिशा ने पहली बार भाजपा सरकार बनाई है, त्रिपुरा ने कई वर्षों से भाजपा पर विश्वास किया है. असम ने भी बीते चुनावों में भाजपा को ही अपना समर्थन दिया और कुछ दिन पहले बिहार ने भी एक बार फिर भाजपा एनडीए की सरकार बनाई है. यानी बंगाल की हर दिशा में भाजपा की सुशासन वाली सरकार है. अब बंगाल में सुशासन की बारी है. पश्चिम बंगाल का पुराना गौरव फिर लौटाएंगे- पीएम मोदी
->
पीएम मोदी ने जनता से पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘आप यहां भाजपा सरकार बनाइए. हम मालदा का, पश्चिम बंगाल का वो पुराना गौरव फिर लौटाएंगे, जो इंग्लिश बाजार में दिखता था, कालियाचक में दिखता था.’ मालदा की मैंगो इकोनॉमी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे- पीएम मोदी
->
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यहां जब भाजपा आएगी तब मालदा के किसानों और नौजवानों के लिए नए-नए अवसर लेकर के आएंगे. भाजपा सरकार मालदा की मैंगो इकोनॉमी को नई ऊंचाई पर ले जाएगी. अभी केंद्र की बीजेपी सरकार और कोल्ड स्टोरेज जैसा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए करीब-करीब 1 लाख करोड़ रुपए की व्यवस्था की जा रही है. यहां सरकार बनने के बाद हम बंगाल में भी कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाएं और बढ़ाएंगे. हम यहां के नौजवानों के लिए फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में अवसर बढ़ाएंगे. रेशम और जूट के धागे हमारी विरासत हैं- पीएम मोदी
-> उन्होंने उद्योग पर पर जोर देते हुए कहा, ‘रेशम और जूट के धागे ये हमारी विरासत का हिस्सा है. रेशम किसानों के विकास के लिए केंद्र की भाजपा सरकार करोड़ों रुपयों की योजना चला रही है. जूट किसानों को, जूट इंडस्ट्री को भी ताकत मिले, इसके लिए भी केंद्र सरकार केंद्र की भाजपा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. बीते 11 वर्षों में झूठ के समर्थन मूल्य में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है. 2014 से पहले जब TMC वाले दिल्ली में केंद्र की सरकार चलवाते थे.’

4 हजार करोड़ की लागत की ट्रेनें

अपने दो दिन के दौरे पर उन्होंने 4,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा कीमत के कई रेल, रोड और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इसी इवेंट के दौरान, प्रधानमंत्री ने वर्चुअली चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ये सर्विस न्यू जलपाईगुड़ी को नागरकोइल और तिरुचिरापल्ली से और अलीपुरद्वार को SMVT बेंगलुरु और मुंबई (पनवेल) से जोड़ेंगी.

क्या है स्लीपर ट्रेन की खासियत

पीएम मोदी आज ही गुवाहाटी-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की वापसी सर्विस को भी वर्चुअली लॉन्च करेंगे. वंदे भारत स्लीपर की शुरुआत भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ा कदम है, जिससे पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत को जोड़ने वाले रूट पर रात भर प्रीमियम यात्रा की सुविधा मिलेगी. 16 कोच वाली इस ट्रेन को नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे जोन चलाएगा. इसमें 11 AC 3-टियर कोच, चार AC 2-टियर कोच और एक AC फर्स्ट क्लास कोच होगा.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

Location :

Maldah,West Bengal

First Published :

January 17, 2026, 15:44 IST

homenation

गुहावटी में 4 KM लंबा रोड-शो, पीएम मोदी की भव्य स्वागत में उमड़ी भीड़

Read Full Article at Source