Last Updated:December 24, 2025, 18:23 IST
Gramin Bank Auto Loan : मारुति सुजुकी इंडिया ने यूपी ग्रामीण बैंक के साथ हाथ मिलाया है और अब इस बैंक में खाता रखने वाले या भी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को भी आसानी से ऑटो लोन मिल जाएगा.
यूपी ग्रामीण बैंक ने मारुति सुजुकी के साथ आसान लोन बांटने के लिए करार किया है. नई दिल्ली. अगर आप भी कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन किसी बड़े बैंक से लोन लेने में दिक्कत आ रही तो अब ग्रामीण बैंक में आइये. यूपी के ग्रामीण बैंक में जिन लोगों का खाता है या फिर जिनका खाता नहीं भी है, उन्हें मारुति की कार खरीदने के लिए आसानी से कर्ज मिल जाएगा. मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने ग्राहकों को वाहन कर्ज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के साथ साझेदारी की है.
कंपनी ने बताया कि इस सहयोग का उद्देश्य नए एवं पुराने यात्री वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों के लिए खुदरा वित्तपोषण समाधान उपलब्ध कराना है. इस पहल से ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में मारुति सुजुकी के वाहनों की पहुंच बढ़ने की उम्मीद है. मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) पार्थो बनर्जी ने कहा कि इस रणनीतिक गठजोड़ से कंपनी अपनी बाजार पहुंच का विस्तार करना चाहती है. ग्राहक-अनुकूल और प्रतिस्पर्धी वित्तपोषण समाधान उपलब्ध कराकर वाहन खरीद के समग्र अनुभव को बेहतर बनाने का लक्ष्य है.
ग्राहकों को कैसे मिलेगा फायदा
कंपनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के व्यापक और बढ़ते ग्राहक आधार का लाभ उठाते हुए मारुति सुजुकी विभिन्न ग्राहक वर्गों को वित्तपोषण के सभी विकल्प उपलब्ध कराएगी. इस करार के साथ मारुति के पास अब 50 पार्टनर हो चुके हैं. यूपी ग्रामीण बैंक का गठन इसी साल मई महीने में किया गया था. इस बैंक का निर्माण तीन क्षेत्री ग्रामीण बैंकों का विलय करने के बाद हुआ था. यूपी में इस बैंक की करीब 4,300 शाखाएं हैं, जहां से ऑटो लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है. इस बैंक को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से स्पांसर किया जाता है.
देश में मारुति सुजुकी का बड़ा नेटवर्क तैयार हो गया है, जो देशभर में 4,500 सेल्स आउटलेट और 5,500 सर्विस सेंटर चलाती है. कंपनी अभी 18 मॉडल की कारें बनाती है, जो अलग-अलग सेग्मेंट की होती हैं. कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता करीब 26 लाख यूनिट है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को आसानी से लोन उपलब्ध करने के लिए तमाम बैंकिंग पार्टनर के साथ करार किया है, ताकि उसके प्रोडक्ट का विस्तार हो सके.
कितने फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन
यूपी ग्रामीण बैंक की ब्याज दरें भी शिड्यूल बैंकों की तरह प्रतिस्पर्धी होती हैं. यहां आपको 8 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर ऑटो लोन मिल जाएगा. हालांकि, यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है और आपकी फाइनेंशियल कंडीशन के हिसाब से बैंक ब्याज दरों को बढ़ा भी सकते हैं. यहां होम लोन भी 7.5 फीसदी की शुरुआत ब्याज दर पर उपलब्ध हो जाता है. ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन भी उपलब्ध कराते हैं.
About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 24, 2025, 18:23 IST

3 hours ago
