गुजरात और राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना, IMD का अलर्ट

3 hours ago

आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मुंबई में गणेश विसर्जन का भव्य आयोजन हो रहा है. लाखों भक्त गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए समुद्र तटों और जलाशयों की ओर उमड़ रहे हैं. इस दौरान मुंबई पुलिस ने आतंकी अलर्ट के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है और साथ ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

September 6, 2025 15:39 IST

Weather : गुजरात और राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना

दक्षिण राजस्थान के मध्य भागों पर बना एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र, 7 सितंबर की सुबह तक दक्षिण राजस्थान और उससे सटे उत्तरी गुजरात के ऊपर एक अवदाब में परिवर्तित होने की संभावना है. इसके प्रभाव से, 7 सितंबर तक गुजरात राज्य और राजस्थान में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. गुजरात क्षेत्र में कुछ स्थानों पर 5-7 के दौरान और सौराष्ट्र और कच्छ में 6 और 7 अत्यंत भारी वर्षा ,गुजरात क्षेत्र में 6 को असाधारण रूप से भारी वर्षा (≥ 30 सेमी) होने की संभावना है; पश्चिमी राजस्थान में 6 व 7 को और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में 6 सितंबर को अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है.

September 6, 2025 14:51 IST

बाढ़ में राहत बन रही वायुसेना, 541 लोगों की जान बचाई, 10000 किलो से ज़्यादा राहत सामग्री पहुंचाई

उत्तर भारत में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में भारतीय वायुसेना (IAF) लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, IAF के हेलीकॉप्टरों ने भमरौर–चंबा सेक्टर से अब तक 541 लोगों को सुरक्षित निकाला है. इसके अलावा कुल्लू (हिमाचल) और किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर) सेक्टर में वायुसेना ने 10,000 किलो से ज़्यादा ज़रूरी राहत सामग्री हवाई मार्ग से पहुंचाई है.

IAF अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित इलाकों में एयरफोर्स के संसाधन पहले से तैनात हैं ताकि आगे भी जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत और बचाव अभियान चलाया जा सके. यह अभियान भारतीय वायुसेना की मानवीय सहायता और आपदा प्रबंधन (HADR) के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

September 6, 2025 14:29 IST

दो दिन के गुजरात दौरे पर अरविंद केजरीवाल, कपास किसानों की रैली को करेंगे संबोधित

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. अपने दौरे की शुरुआत वह आज राजकोट से करेंगे.

कल यानी रविवार को केजरीवाल चोटिला में कपास किसानों की बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. यह रैली केंद्र सरकार द्वारा कपास पर इंपोर्ट ड्यूटी खत्म करने के फैसले के विरोध में आयोजित की जा रही है.

गौरतलब है कि केजरीवाल ने पिछले दिनों दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भी कपास किसानों का मुद्दा उठाया था और कहा था कि यह फैसला किसानों के हित में नहीं है.

September 6, 2025 14:14 IST

'आज हमारी जिम्मेदारी...' पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई AIMIM, दिल्ली में शुरू करेगी राहत कैंप

AIMIM नेता शोएब जमई ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी से आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली AIMIM इस राहत कार्य में सक्रिय योगदान देने के लिए तैयार है.

शोएब जमई ने ऐलान किया कि दिल्ली में जगह-जगह कैंप लगाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘याद रखिए, यह वही लोग हैं जिन्होंने हमेशा इंसानियत का साथ दिया है. आज हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके साथ खड़े हों.’

September 6, 2025 13:31 IST

जेपी नड्डा ने एनडीए सांसदों की डिनर पार्टी रद्द की, जानें वजह...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आवास पर आयोजित होने वाली एनडीए सांसदों की डिनर पार्टी को रद्द कर दिया है. यह निर्णय पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए लिया गया है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर शनिवार को एनडीए सांसदों के लिए ‘डिनर’ पार्टी होनी थी. डिनर का आयोजन उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर किया जाना था. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शामिल होना था. फिलहाल, जानकारी सामने आई है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से इस आयोजन को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

गौरतलब है कि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव होने हैं. एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि ‘इंडिया’ ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है. उपराष्ट्रपति चुनाव जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हो रहे हैं. 21 जुलाई की रात को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था.

फिलहाल, संख्या के लिहाज से एनडीए के सीपी राधाकृष्णन अपने प्रतिद्वंद्वी और ‘इंडिया’ ब्लॉक के उम्मीदवार न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी पर अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं. वर्तमान में लोकसभा में 543 सांसद हैं, जबकि राज्यसभा में कुल 245 सदस्यों में से 233 सांसद हैं. भाजपा के निचले सदन में 240 और उच्च सदन में 102 सांसद हैं. वाईएसआरसीपी (11 सांसद) ने पहले ही एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा कर दी है, जिससे राधाकृष्णन के समर्थन की संख्या 433 तक पहुंच गई है, जो कि निर्णायक बहुमत है.

दूसरी ओर, ‘इंडिया’ ब्लॉक दलों के पास 235 लोकसभा सांसद और 77 राज्यसभा सांसद हैं. उनकी संयुक्त संख्या 312 है, और अगर आम आदमी पार्टी 11 सांसदों का समर्थन देती है, तो कुल संख्या 325 होगी.

September 6, 2025 13:10 IST

जम्मू-कश्मीर के सांबा में दिखा संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू

जम्मू-कश्मीर के सांबा ज़िले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. शनिवार सुबह इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार रात को बाड़ी ब्राह्मणा इलाके में सैन्य गारिज़न के ऊपर पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर एक ड्रोन को मंडराते हुए देखा गया. ड्रोन लगभग 700 मीटर की ऊँचाई पर उड़ रहा था.

ड्रोन गतिविधि की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस की संयुक्त टीमों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. फिलहाल, सुरक्षा बल यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा या सीमा पार से सिर्फ निगरानी के लिए भेजा गया था.

September 6, 2025 12:21 IST

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस आज करेगी अहम बैठक

उपराष्ट्रपति चुनाव की रणनीति को लेकर कांग्रेस आज रात 8 बजे अहम बैठक करने जा रही है. इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता, व्हिप और राज्य संयोजक शामिल होंगे. कांग्रेस नेतृत्व ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देने और चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए यह बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बैठक में उम्मीदवार को समर्थन, विपक्षी गठबंधन की रणनीति और संसदीय समन्वय पर भी चर्चा हो सकती है.

September 6, 2025 11:22 IST

हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर बड़ा हादसा, खाई में गिरी एंबुलेंस, तीन की मौत

हिमाचल प्रदेश और पंजाब बॉर्डर के गगरेट के मंगूवाल इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. कांगड़ा से मरीज को लुधियाना ले जा रही एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

चश्मदीदों के मुताबिक, घटना के समय इलाके में मौसम खराब था और दृश्यता भी कम थी. प्राथमिक जांच में दुर्घटना का कारण खराब मौसम माना जा रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है.

September 6, 2025 10:57 IST

तरनतारन हत्याकांड में पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, दूसरा आरोपी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने तरनतारन पुलिस के साथ मिलकर हत्याकांड के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श, निवासी गांव बठ, तरनतारन के रूप में हुई है. इससे पहले मार्च 2025 में, AGTF ने इस मामले के मुख्य आरोपी राहुल सिंह को गिरफ्तार किया था.

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने तरनतारन स्थित गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के पास जगदीप सिंह उर्फ मोला पर गोलियां चलाई थीं. मौके पर ही जगदीप की मौत हो गई थी, जबकि हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए थे.

पंजाब पुलिस ने कहा है कि यह कार्रवाई राज्य में सक्रिय संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए उनकी निरंतर कोशिश का हिस्सा है. पुलिस ने दोहराया कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

September 6, 2025 10:10 IST

दिल्ली के पहाड़गंज में स्कूल गेट पर चाकूबाजी, नाबालिग छात्रों ने 15 वर्षीय छात्र को किया घायल

राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में गुरुवार को स्कूल गेट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब नाबालिग छात्रों ने बदले की भावना से एक 15 वर्षीय छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमले के पीछे पुरानी रंजिश थी और उसी के चलते यह वारदात की गई.

पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों में कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया. पहाड़गंज थाने की टीम ने इसे हत्या के प्रयास का मामला मानते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

September 6, 2025 09:15 IST

मुंबई में ड्रोन उड़ाने पर एक महीने तक बैन, आज से 5 अक्टूबर तक लागू रहेगा आदेश

मुंबई में आज से अगले 1 महीने तक सभी प्रकार के उड़ने वाली वस्तुओं पर ड्रोन को उड़ाने पर बैन लगाया गया है. शहर में 5 अक्टूबर तक हॉट एयर बैलून, रिमोट-कंट्रोल माइक्रोलाइट विमान, पैराग्लाइडर, पैरामोटर, हैंग ग्लाइडर और ड्रोन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है.

यह प्रतिबंध 6 सितंबर से 5 अक्टूबर तक तक प्रभावी रहेगा… केवल मुंबई पुलिस की तरफ से की जाने वाली हवाई निगरानी या डीसीपी (संचालन) की ओर से लिखित अनुमति प्राप्त गतिविधियों को छूट दी गई है.

September 6, 2025 08:32 IST

खालिस्तानियों को कनाडा से मिल रहा खूब सारा पैसा, सरकार की रिपोर्ट में खुलासा

कनाडा सरकार की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब को स्वतंत्र देश के रूप में स्थापित करने के लिए हिंसक तरीकों का समर्थन करने वाले खालिस्तानी उग्रवादी संगठन विदेशों से वित्तीय मदद हासिल कर रहे हैं. इसमें कनाडा भी शामिल है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले इन संगठनों का कनाडा में व्यापक फंडरेज़िंग नेटवर्क था, लेकिन अब इनकी गतिविधियां कुछ छोटे-छोटे समूहों या व्यक्तियों तक सिमट गई हैं. ये समूह सीधे तौर पर किसी संगठन से जुड़े नहीं दिखते, लेकिन उनकी निष्ठा खालिस्तानी आंदोलन के प्रति बनी हुई है.

यह खुलासा ऐसे समय सामने आया है जब भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान समर्थक गतिविधियों को लेकर पहले से ही तनाव जारी है. भारत लगातार कनाडा सरकार से ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता रहा है.

September 6, 2025 08:09 IST

मुंबई में 12000 हजार करोड़ की ड्रग्स बरामद, 13 लोग गिरफ्तार

मुंबई से सटे मीरा रोड पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक को अंजाम देते हुए 12 हज़ार करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स जब्त किए हैं. पुलिस ने तेलंगाना में चल रही एक पूरी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई में महज़ 200 ग्राम ड्रग्स बरामद किए थे. लेकिन जांच आगे बढ़ने के साथ ही पुलिस को सुराग मिलते गए और आखिरकार मामला 32 हज़ार लीटर रॉ MD ड्रग्स तक जा पहुंचा.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर MD ड्रग्स तैयार किए जा रहे थे, जिसकी सप्लाई देश के अलग–अलग हिस्सों और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क तक की जाती थी. बरामद ड्रग्स की बाज़ार में अनुमानित कीमत 12 हज़ार करोड़ रुपये बताई जा रही है.

September 6, 2025 07:53 IST

गोलियों का आवाज से गूंजा पुणे, कुख्यात अपराधी के बेटे की हत्या, गैंगवार से बढ़ी दहशत

पुणे के नाना पेठ इलाके में बीती रात हुई हिंसक गैंगवार ने दहशत फैला दी. अज्ञात हमलावरों ने कुख्यात अपराधी गणेश कोमकर के बेटे गोविंद कोमकर को गोलियों से भून डाला. जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने गोविंद कोमकर पर करीब तीन गोलियां दागीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है.

हत्या के बाद नाना पेठ क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

Read Full Article at Source