गहराया टैरिफ वॉर! अमेरिका में सामान भेजने पर चीन को चुकाने होंगे 245% टैरिफ

3 weeks ago

Last Updated:April 16, 2025, 13:27 IST

America China Trade War : अमेरिका ने एक बार फिर चीन पर टैरिफ बढ़ा दिया है. यह कदम चीन के अमेरिका को रेयर अर्थ और मैग्‍नेट जैसे प्रोडक्‍ट के निर्यात पर रोक लगाने के बाद उठाया गया है. चीन को अब अमेरिका में सामान ...और पढ़ें

गहराया टैरिफ वॉर! अमेरिका में सामान भेजने पर चीन को चुकाने होंगे 245% टैरिफ

अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 245 फीसदी कर दिया है.

हाइलाइट्स

अमेरिका ने चीन पर 245% टैरिफ लगाया.टैरिफ वॉर से व्यापार संकट की आशंका.चीन-अमेरिका टैरिफ वॉर और गहराया.

नई दिल्‍ली. चीन और अमेरिका के बीच टेरिफ वॉर और गहराता जा रहा है. दोनों देश एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ टैरिफ बढ़ा रहे हैं, जिससे पूरी दुनिया पर व्‍यापार संकट और मंदी की आशंका गहराती जा रही है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन पर टैरिफ को बढ़ा दिया है और अब चीन से आने वाले उत्‍पादों पर 245 फीसदी आयात शुल्‍क चुकाना होगा. यह अब तक के इतिहास में लगाया गया सबसे ज्‍यादा टैरिफ है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 16, 2025, 13:27 IST

homebusiness

गहराया टैरिफ वॉर! अमेरिका में सामान भेजने पर चीन को चुकाने होंगे 245% टैरिफ

Read Full Article at Source