गलियों-सड़कों पर मंडरा रही मौत, घर से नहीं निकल रहे लोग, लगाई जान की गुहार

3 hours ago

Last Updated:September 14, 2025, 11:08 IST

आवारा कुत्तों का कहर देश में हॉट टॉपिक है. हाल ही में दिल्ली में कुत्तों के काटने और उससे होने वाले रेबिज की वजह से मरने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर देशभर में बवाल मचा था. पूरे देश में लोगों ने खासकर कुत्ते प्रेमियों ने कोर्ट के फैसले के खिलाफ जूलूस निकाला था. हालांकि, अभी कुत्तों के काटने का एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है, जिसकी वजह से लोग दहशत में हैं.

गलियों-सड़कों पर मंडरा रही मौत, घर से नहीं निकल रहे लोग, लगाई जान की गुहारकुत्तों से खौफ में लोग. (एआई जनरेटेड)

कुत्तों को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है. एक तरफ आवारा कुत्तों के काटने के मामलों में कमी दिख नहीं रही है, दूसरे तरफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी जमकर बवाल हुआ. बावल को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले वापस ले लिए थे. अभी जहां के आवारा कुत्तों की दहशत की बात करने जा रहे हैं, वहां एक ही दिन में 67 केस सामने आए हैं. जी हां, आवारा कुत्तों ने अलग-अलग इलाकों में एक ही दिन में 67 लोगों को अपना शिकार बनाया है. ये तो रिकॉर्ड में दर्ज मामले हैं, आंकड़ा और भी भयावह हो सकता है.

दरअसल, महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण और डोंबिवली के रियासी वाले इलाके में आवारा कुत्तों का कहर दिखा है, दोनों शहरों के बीच में एक ही दिन में आवारा कुत्तों के काटने के 67 मामले सामने आए हैं. लोगों के बीच खौफ पसरा हुआ है. लोग समाधान की गुहार लगा रहे हैं, अपने घरों से निकलने से पहले या फिर छोटे बच्चों को घरों से बाहर भेजने में डर रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ सप्ताहों से इस क्षेत्र में कुत्तों के काटने की घटनाएं छिटपुट रूप से हो रही थीं, औसतन प्रतिदिन कुछ मामले सामने आ रहे थे.

डॉक्टर ने बताया सच

स्थानीय नगर निकाय की स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपा शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि शनिवार (13 सितंबर, 2025) को कल्याण और डोंबिवली शहरों से कुत्तों के काटने के 67 मामले सामने आए. अचानक हुई वृद्धि के कारण सरकारी और निजी अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई, जहां पीड़ितों ने इलाज कराया. ये घटनाएं मुख्यतः कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) की सीमा में आवारा कुत्तों के आतंक के कारण हुईं. अधिकारी ने बताया कि सभी मरीजों को एंटी-रेबीज टीके सहित उचित उपचार दिया गया है.

कुत्तों के खिलाफ नसबंदी अभियान

डॉ. शुक्ला ने आगे बताया कि केडीएमसी आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए नियमित रूप से नसबंदी अभियान चला रहा है. हर महीने 1,000 से 1,100 कुत्तों का ऑपरेशन किया जाता है. निगम सभी अस्पतालों में एंटी-रेबीज के इलाज भी सुनिश्चित की है. आने वाले समय में, हमारे संचालन को मज़बूत करने के लिए एक और समर्पित डॉग सेंटर की भी योजना है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Thane,Thane,Maharashtra

First Published :

September 14, 2025, 11:08 IST

homenation

गलियों-सड़कों पर मंडरा रही मौत, घर से नहीं निकल रहे लोग, लगाई जान की गुहार

Read Full Article at Source