Last Updated:September 16, 2025, 20:08 IST
BMW accident in Delhi: दिल्ली के बीएमडब्ल्यू हादसे में मरने वाले नवजोत सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार को हो गया. वहीं आरोपी महिला ड्राइवर नवजोत सिंह की कल यानी बुधवार को सुनवाई होने से एक दिन पहले बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में गिरफ्तार गगनप्रीत सिंह और न्यू लाइफ अस्पताल के डायरेक्टन अक्षय कुमार के बीच क्या कोई लिंक है?

नई दिल्ली. धौला कुआं के पास हुए बीएमडब्ल्यू सड़क हादसे में मारे गए वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह मामले की आरोपी गगनप्रीत सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई से एक दिन पहले बड़ा खुलासा हुआ है. अब गगनप्रीत की दलीलों को काटने के लिए सरकारी वकील इस खुलासे को आधार बनाकर जमानत याचिका खारिज करने की मांग करेंगे. वहीं मंगलवार को नवजोत सिंह का परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उधर, पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी गगनप्रीत के रक्त के नमूने में अल्कोहल की पुष्टि नहीं हुई है.
न्यूज 18 इंडिया अपनी पड़ताल में ये खुलासा कर रहा है कि जीटीबी नगर के एसके न्यूलाइफ हॉस्पिटल के डायरेक्टर और गगनदीप के पिता का गहरा रिश्ता है. यह वही अस्पताल है जिसमें गगनप्रीत इलाज के लिए नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को इलाज के लिए लेकर गई थी. यह अस्पताल धौला कुआं में जहां हादसा हुआ था वहां से 19 किलोमीटर दूर था. सरकारी वकील बुधवार को गगनप्रीत की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान इस आधार पर बेल खारिज करने की मांग कर सकती है.
न्यू लाइफ और गगनप्रीत के पिता का क्या है लिंक?
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, एचके न्यूलाइफ अस्पताल के डायरेक्टर अक्षय कुमार और बीएमडब्ल्यू चलाने वाली गगनप्रीत के पिता कई कंपनी में डायरेक्टर हैं. ये रिश्ता चीख-चीख कर पोल खोल रहा है कि आखिर क्यों गगनदीप तड़पते हुए नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को 19 किलोमीटर दूर इस अस्पताल में ही लेकर गई? हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि न्यू लाइफ हॉस्पिटल के डायरेक्ट अक्षय कुमार और गगनदीप के पिता जविंदर सिंह एक साथ डायरेक्टर हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार और गगनदीप के पिता जविंदर कहां-कहां कंपनियों में डायरेक्टर हैं…
1- NULIFE LUXURY REALTORS PRIVATE LIMITED
2- VANS PACKAGING PRIVATE LIMITED
3- BHARAT HEALTH & WELLNESS PRIVATE LIMITED
4- BHARAT ELITE HOSPITALS PRIVATE LIMITED
5- NULIFE ADVANCED DIAGNOSTICS PRIVATE LIMITED इस तरह की और भी कई कंपनी हैं जिसमें ये दोनों डायरेक्टर है या पूर्व में डायरेक्टर थे.
कोर्ट में गगनप्रीत की क्या हो सकती है दलीलें
1- आरोपी गगनप्रीत कौर के वकील ये दलील दे सकते हैं कि यह दुर्घटना ‘पूरी तरह से आकस्मिक’ और अनजाने में हुई थी. क्योंकि उस वक्त कार में उसका परिवार भी था और कोई जानबुझकर अपने परिवार की जान को जोखिम में नहीं डालेगा.
2- गगप्रीत के वकील उनकी दो नाबालिग बेटियों की मां हैं होने की दलील दे सकते हैं और अदालत को बताएंगे कि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और दुर्घटना में उनके सिर पर भी चोट लगी थी.
3- भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 480 के तहत दायर जमानत याचिका में दलील दी जाएगी कि पुलिस ने गगनप्रीत को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी नहीं समझा. इतना ही नहीं गगनप्रीत ने जांच में पूरा सहयोग किया है और समाज में उनकी गहरी पैठ है. उनके फरार होने या सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोई संभावना नहीं है.
नवजोत सिंह का हुआ अंतिम संस्कार
नवजोत सिंह के पार्थिव शरीर को पहले द्वारका के वेंकटेश्वर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी पत्नी का दुर्घटना में लगी कई चोटों का इलाज चल रहा है. परिवार के सदस्यों द्वारा अस्पताल में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पार्थिव शरीर को उनके हरि नगर स्थित आवास पर लाया गया और बाद में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव सिंह (52) की रविवार दोपहर उस समय मौत हो गई जब उनकी मोटरसाइकिल को एक बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी. वह अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे थे. इस घटना में सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं.
बीएमडब्ल्यू कार में कौन-कौन था सवार
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय कार चला रही गगनप्रीत के साथ उसका पति, दो बच्चे और एक नौकरानी भी सवार थे. गुरुग्राम का यह परिवार का अपना बिजनेस है. दुर्घटना के बाद उन्हें भी चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के अनुसार, गगनप्रीत की ब्लड रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में शहर की एक अदालत ने उसे दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (तेज गति से गाड़ी चलाना), 125बी (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 105 (गैर इरादतन हत्या) और 238 (साक्ष्य मिटाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आखिर क्या हुआ था?
यह टक्कर दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जहां भारी वाहनों की आवाजाही रहती है. टक्कर में सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी को दुर्घटनास्थल से लगभग 19 किलोमीटर दूर एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर है. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या लापरवाही से गाड़ी चलाई गई थी? वे सड़क के उस हिस्से से एकत्र किए गए सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों की भी जांच कर रहे हैं. इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि गगनप्रीत के पति परीक्षित को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. एक सूत्र ने बताया कि नाक की हड्डी में चोट के कारण उन्हें एक विशेष हड्डी रोग अस्पताल में रेफर किया गया था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हम परीक्षित से भी पूछताछ करेंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 16, 2025, 20:08 IST