Last Updated:January 14, 2026, 15:02 IST
OMG News: कर्नाटक के गदग जिले के ऐतिहासिक लक्कुंडी गांव में घर की नींव की खुदाई के दौरान 466 ग्राम सोने के आभूषण मिले हैं. खुदाई के दौरान मिले सोने की अभी जांच चल रही है कि यह कितना पुराना है. वहीं ईमानदारी दिखाने वाले बच्चे प्रज्वल की हर ओर सराहना हो रही है. इस परिवार ने सोना मिलते ही सबसे पहले प्रशासन को इसकी सूचना दी थी.
कर्नाटक में एक घर की नींव की खुदाई के दौरान मिला सोने का खजाना गदग (कर्नाटक). घर की नींव की खुदाई चल रही थी. फावड़ा जैसे ही जमीन के भीतर किसी ठोस चीज से टकराया, अचानक झन-झन की आवाज गूंजी. मजदूर चौंके और काम रोका गया. इसके बाद मिट्टी हटाने का काम धीरे-धीरे शुरू किया गया. कुछ ही देर में सामने आया एक ऐसा दृश्य आया, जिसने पूरे गांव को हैरान कर दिया. क्योंकि जमीन के भीतर दबा हुआ सोने का जखीरा बरामद हुआ. हालांकि इस परिवार ने सोना मिलने की बात जल्द ही पुलिस को दे दी है. इसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर उस सोने को कब्जे में ले लिया है.
यह मामला कर्नाटक के गदग जिले के ऐतिहासिक गांव लक्कुंडी का है, जहां एक घर के निर्माण के दौरान खुदाई में प्राचीन तांबे के पात्र में रखे सोने के आभूषण मिले हैं. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, इन आभूषणों का कुल वजन करीब 466 से 470 ग्राम है और बाजार कीमत 60 से 70 लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि परिवार ने उस घर को छोड़ने का फैसला भी किया है जहां पर खुदाई के दौरान यह सोने का खजाना मिला है.
फावड़े की टक्कर और बदली किस्मत
मजदूरों के अनुसार, खुदाई करीब पांच फीट गहराई तक पहुंच चुकी थी, तभी औजार किसी धातु से टकराया और झन-झन की आवाज आई. जब मिट्टी हटाई गई तो एक पुराना तांबे का बर्तन नजर आया. बर्तन खोलते ही अंदर से सोने की चेन, चूड़ियां और अंगूठियां चमक उठीं. जिस घर में यह खुदाई चल रही थी, वह कक्षा आठवीं के छात्र प्रज्वल रिट्टी के परिवार का है. परिवार ने बिना देर किए गांव के बुजुर्गों और फिर प्रशासन को इसकी सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस
गदग के पुलिस अधीक्षक रोहन जगदीश ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली. पुलिस और राजस्व विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया.
मंदिर में रखा गया सोना, फिर कोषागार भेजा गया
प्रारंभिक तौर पर बरामद सोने को पास के एक मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया. बाद में अधिकारियों और गांव के वरिष्ठ नागरिकों की मौजूदगी में पंचनामा किया गया. जांच में 22 सोने के आभूषण और एक प्राचीन तांबे का पात्र बरामद होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद इन्हें सरकारी कोषागार में जमा करा दिया गया.
101 मंदिरों की धरती, फिर उगली विरासत
लक्कुंडी को कल्याण चालुक्य काल की सांस्कृतिक राजधानी माना जाता है. 11वीं-12वीं सदी के मंदिरों और बावड़ियों के लिए प्रसिद्ध इस गांव को लोककथाओं में 101 मंदिरों और 101 कुओं की धरती कहा जाता है. ऐसे में जमीन से निकला यह सोना किसी प्राचीन काल की संपत्ति होने की आशंका को और मजबूत करता है.
ऐतिहासिक काल का पता लगाने की तैयारी
प्रशासन का कहना है कि सोने के आभूषणों की ऐतिहासिक डेटिंग के लिए पुरातत्व विभाग जांच करेगा। जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज दी है. नियमों के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद परिवार को सरकारी मुआवजा दिया जाएगा.
First Published :
January 14, 2026, 14:47 IST

2 hours ago
