ट्रंप की धमकी के बावजूद ईरान अगले कुछ घंटे में 26 साल के एक दुकानदार को फांसी पर लटकाने जा रहा है. ईरान में इस्लामिक सत्ता के खिलाफ शुरू हुए ताजा प्रोटेस्ट के बाद यह इस तरह की पहली कार्रवाई होगी. देश में आर्थिक संकट और भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे, जो हिंसक हो चुके हैं. अब तक करीब 2000 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है. यह पहला प्रदर्शनकारी है जिसे ईरान की सरकार खुलेआम फांसी दे सकती है. कुछ घंटे पहले अमेरिका ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान फांसी देता है तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. ट्रंप ने यह भी कहा है कि ईरान के लोग विरोध करते रहें, मदद पहुंच रही है. इसके बाद कहा जाने लगा कि अमेरिका जल्द ही ईरान में स्ट्राइक कर सकता है.
अंदरखाने से मिली जानकारी के अनुसार इरफान सुल्तानी को 8 जनवरी को पकड़ा गया था. 4 दिन बाद परिवार को बताया गया कि उसे फांसी दी जाएगी. तमाम रिपोर्टों और मानवाधिकार समूहों की मानें तो 10 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को ईरान में हिरासत में रखा गया है. ईरान के कानून के मुताबिक इस तरह के विरोध को 'अल्लाह के खिलाफ जंग छेड़ना' माना जाता है और इसके लिए फांसी देकर मौत की सजा दिए जाने का प्रावधान है.
खबर अपडेट हो रही है...

1 hour ago
