सरकार ने गिग वर्कर्स की सुरक्षा को लेकर एक अहम फैसला लिया है. अब क्विक कॉमर्स कंपनियों को 10 मिनट में डिलीवरी जैसे दावे अपने विज्ञापनों से हटाने होंगे. श्रम मंत्री के हस्तक्षेप के बाद ज़ोमैटो और स्विगी जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ बातचीत हुई, जिसके बाद यह फैसला लिया गया. दरअसल, तय समय में ऑर्डर पहुंचाने का दबाव डिलीवरी पार्टनर्स के लिए खतरनाक साबित हो रहा था. कई बार वे अपनी जान जोखिम में डालकर तेज रफ्तार में डिलीवरी करते नजर आए. अब इस नियम के हटने से उन्हें राहत मिलेगी और वे ज्यादा सुरक्षित तरीके से काम कर सकेंगे. आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने इसे गिग वर्कर्स के लिए बड़ी जीत बताया और सरकार का धन्यवाद किया. वहीं, न्यूज 18 इंडिया की टीम ने दिल्ली में डिलीवरी पार्टनर्स से बात की, जिन्होंने कहा कि 10 मिनट डिलीवरी का दबाव हटना अच्छी बात है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago

