Exclusive: जबरन निकाह और कबूल करवाया इस्लाम, पाकिस्तान में फंसी सरबजीत ने सुनाई दर्दभरी दास्तां

2 hours ago

Last Updated:January 14, 2026, 12:00 IST

Indian Woman Sarabjeet Kaur Pakistan Ordeal: भारतीय महिला सरबजीत कौर इन दिनों लाहौर के शेल्टर होम में फंसी हैं. वह तीर्थयात्रा वीजा पर पाकिस्तान गई थी. सरबजीत के परिवार ने पाकिस्तानी म नासिर हुसैन पर किडनैप, ब्लैकमेल और जबरन शादी का आरोप लगाया है. इस मामले में लाहौर हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है.

 जबरन निकाह-धर्मांतरण, पाकिस्तान में फंसी सरबजीत की दर्दभरी दास्तांतीर्थयात्रा वीजा पर पाकिस्तान गई भारतीय महिला सरबजीत को वहां कैद कर लिए जाने की बात सामने आ रही है.

Indian Woman Sarabjeet Kaur Pakistan Ordeal: भारतीय महिला सरबजीत कौर की पाकिस्तान में फंसी होने की घटना ने दोनों देशों के बीच धार्मिक तीर्थयात्रा प्रोटोकॉल की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सीएनएन-न्यूज18 ने विशेष रूप से प्राप्त ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग्स में सरबजीत कौर को मदद की गुहार लगाते सुना जा सकता है, जहां वह बार-बार कह रही हैं कि वह आजाद नहीं है और भारत वापस लौटना चाहती है. सरबजीत कौर फिलहाल लाहौर के एक शेल्टर होम में रखी गई हैं, लेकिन उनकी निर्वासन (डिपोर्टेशन) की प्रक्रिया में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है. उनके परिवार का आरोप है कि उनको किडनैप, ब्लैकमेल कर जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया. उनको नासिर हुसैन नामक व्यक्ति से शादी के लिए मजबूर किया गया.

सरबजीत कौर के पति करनैल सिंह ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि उनकी पत्नी सोशल मीडिया के माध्यम से नासिर हुसैन से संपर्क में आई थीं. करनैल सिंह के अनुसार हुसैन ने सरबजीत कौर के साथ समझौतापूर्ण वीडियो और फोटो रिकॉर्ड किए और उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया. उन्होंने दावा किया कि सरबजीत को बंदूक के बल पर धमकाया गया, पाकिस्तान ले जाया गया और वहां जबरन इस्लाम कबूल कराकर शादी कराई गई.

पति करनैल सिंह का दावा

करनैल सिंह ने कहा कि हुसैन ने इन अश्लील सामग्री को सरबजीत के परिवार को बार-बार भेजकर उन्हें डराया और अपमानित किया. परिवार के पास कई ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग्स हैं, जिनमें सरबजीत कौर रोते हुए मदद मांग रही हैं. करनैल सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी की मानसिक और शारीरिक हालत बिगड़ गई है. उनका ब्लड प्रेशर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और गंभीर अवसाद के लक्षण दिख रहे हैं. सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि नासिर हुसैन ने सरबजीत कौर की तीन बहनों का भी अपहरण कर लिया है. यदि यह आरोप साबित होता है, तो मामला और भी गंभीर हो जाएगा.

लाहौर हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है, जहां तीर्थयात्रा वीजा के दुरुपयोग और जबरन शादी की वैधता पर सवाल उठाए गए हैं. कोर्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय, फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA), पंजाब पुलिस सहित कई सरकारी संस्थानों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. हालांकि, पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने अभी तक सरबजीत कौर को स्पेशल ट्रैवल परमिट या नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी नहीं किया है, जिससे उनकी वापसी में देरी हो रही है.

भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय तीर्थयात्रा प्रोटोकॉल पर सवाल

यह मामला 1974 के भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय तीर्थयात्रा प्रोटोकॉल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है. यह प्रोटोकॉल सिख और हिंदू तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में गुरुद्वारों और मंदिरों की यात्रा की सुविधा देता है, लेकिन आलोचकों का कहना है कि इसे अब महिलाओं को फंसाने और जबरन धर्मांतरण-शादी के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है. पाकिस्तान में सिख और हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ लक्षित हिंसा, जबरन धर्मांतरण और महिलाओं पर अत्याचार की शिकायतें लंबे समय से आती रही हैं.

शीर्ष खुफिया स्रोतों ने चिंता जताई है कि धार्मिक वीजा का दुरुपयोग बढ़ गया है. कई मामलों में महिलाओं को सोशल मीडिया के जरिए लुभाया जाता है, फिर ब्लैकमेल कर पाकिस्तान ले जाया जाता है. पाकिस्तानी अधिकारियों पर आरोप है कि वे ऐसी घटनाओं में पर्याप्त सुरक्षा या जवाबदेही नहीं दिखाते. सरबजीत कौर का मामला हाल के वर्षों में ऐसे कई घटनाक्रमों में से एक है, जहां तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं.

तत्काल रिहाई की मांग

सरबजीत कौर के परिवार ने पाकिस्तानी सरकार से उनकी तत्काल रिहाई और दोषियों को सजा देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय- खासकर पाकिस्तान से राजनयिक संबंध रखने वाले पश्चिमी देशों से अपील की है कि वे इस्लामाबाद पर दबाव बनाएं ताकि अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा हो और द्विपक्षीय सुरक्षा प्रतिबद्धताओं का सम्मान किया जाए.

First Published :

January 14, 2026, 11:52 IST

homenation

Exclusive: जबरन निकाह-धर्मांतरण, पाकिस्तान में फंसी सरबजीत की दर्दभरी दास्तां

Read Full Article at Source