खाटूश्यामजी आई थी श्रद्धालु महिलाएं, भीड़ में फंसी हुई थी, अचानक उड़ गए होश...

10 hours ago

Last Updated:July 29, 2025, 16:29 IST

Khatushyamji News: खाटूश्यामजी जाने वाले श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की जरुरत है. खाटूश्यामजी में इन दिनों भीड़ का फायदा उठाकर चेन स्नेचिंग करने वाला गिरोह सक्रिय गया है. यहां सोमवार को एक ही दिन में दो श्रद्धालु...और पढ़ें

खाटूश्यामजी आई थी श्रद्धालु महिलाएं, भीड़ में फंसी हुई थी, अचानक उड़ गए होश...एक ही दिन में दो महिलाओं के गले से चेन तोड़ ली गई.

हाइलाइट्स

खाटूश्यामजी में चेन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय है.श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.पुलिस चेन स्नेचरों की तलाश में जुटी है.

संदीप हुड्डा.

सीकर. राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में इन दिनों चेन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय हो रहा है. यह गिरोह श्रद्धालु महिलाओं गहनों पर नजरें गड़ाए बैठा है. इस चेन स्नेचर गिरोह ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. गिरोह के बदमाशों ने सोमवार को एक दिन पहले ही दो महिलाओं के गले से चेन झटक ली. यह गिरोह भीड़ का फायदा उठाकर बेहद चालाकी से वारदातों को अंजाम दे रहा है और फिर आंखों के सामने से ऐसे गायब हो जाता है जैसे कुछ हुआ ही नहीं. पुलिस गिरोह के लोगों की तलाश में जुटी है. लेकिन अभी तक उसके हाथ खाली है.

खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ का यह गिरोह पूरी तरह से फायदा उठा रहा है. एक दिन पहले ही दो महिला श्रद्धालुओं की सोने की चेन झपट ली गई. महिलाओं को जब तक कुछ समझ आता तब तक बदमाश भीड़ में गुम हो गए. यह पहली बार नहीं है बल्कि बीते कुछ दिनों में इस तरह की वारदातों में लगातार इजाफा हुआ है.

खाटूश्यामजी देशभर से श्रद्धालु आते हैं
पुलिस के अनुसार ऐसे चेन स्नेचर गिरोह त्योहारों, मेलों या खास धार्मिक आयोजनों के दौरान सक्रिय हो जाते हैं. इनमें महिलाए भी शामिल होती हैं. ये महिलाएं सिर पर पल्लू डाले रखती है ताकि किसी को शक न हो. खाटूश्यामजी चूंकि बड़ा धार्मिक स्थल है. यहां देशभर से श्रद्धालु आते हैं. सबको खाटूश्यामजी के दर्शनों की जल्दी होती है. लिहाजा उनका फोकस किसी तरह से दर्शन करना होता है. बस चेन स्नेचर इसका फायदा उठाते हैं. वे आपाधापी वाले श्रद्धालुओं को निशाना बनाते हैं और मौका मिलते ही गले से चेन झटक लेते हैं.

पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है
एक दिन पहले हुई दो वारदातों के बाद से पुलिस एक्टिव मोड में है. चेन स्नेचरों की पहचान के लिए मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मंदिर के आस-पास की दुकानों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. लेकिन अब तक चेन स्नेचर पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं. पुलिस के अनुसार यह मामला बेहद संवेदनशील है. यहां लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं. हमारी टीम लगातार इन चेन स्नेचरों को पकड़ने के लिए काम कर रही है. जल्द ही चेन स्नेचरों को पकड़ लिया जाएगा.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Sikar,Sikar,Rajasthan

homerajasthan

खाटूश्यामजी आई थी श्रद्धालु महिलाएं, भीड़ में फंसी हुई थी, अचानक उड़ गए होश...

Read Full Article at Source