Last Updated:May 13, 2025, 09:32 IST
CBSE Board Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 जारी करने के लिए तैयार है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 डेट और टाइम की सूचना किसी भी वक्त आ सकती है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 202...और पढ़ें

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के अपडेट्स यहां चेक करते रहें
हाइलाइट्स
सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट जल्द जारी होगा.रिजल्ट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर देखें.डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी रिजल्ट उपलब्ध होगा.नई दिल्ली (CBSE Board Result 2025). देशभर के 42 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 जल्द ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा भारत के अलावा कुछ अन्य देशों में भी हुई थी. वहां के स्टूडेंट्स भी रिजल्ट पर अपडेट जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 डेट और टाइम की जानकारी आज मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 आज या कल में से किसी भी दिन जारी किया जा सकता है. इस साल कुल 21 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा और लगभग 17 लाख ने 12वीं की परीक्षा दी थी. सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा. डिजिलॉकर पर सीबीएसई रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए 6 डिजिट का सिक्योरिटी कोड एंटर करना होगा.
सीबीएसई बोर्ड वेबसाइट क्रैश होने पर क्या करें?
देश-दुनिया के 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स, उनके अभिभावक और शिक्षक सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 के लेटेस्ट अपडेट्स चेक करने के लिए सभी बार-बार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड वेबसाइट क्रैश होने या सर्वर डाउन होने की आशंका बढ़ जाती है. इस स्थिति में आप डिजिलॉकर, उमंग की ऐप/ वेबसाइट, एसएमएस और आईवीआरएस के जरिए सरकारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 का डायरेक्ट लिंक, इस वेबसाइट पर देख पाएंगे मार्कशीट
डिजिलॉकर और उमंग पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 क्लास 10 और 12 वेबसाइट के साथ ही डिजिलॉकर और उमंग जैसे माध्यमों पर भी अपलोड किए जाएंगे. डिजिलॉकर पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आप डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर विजिट करें या ऐप डाउनलोड कर लें. इसी तरह से उमंग के जरिए मार्क्स चेक करने के लिए आप उमंग की सरकारी वेबसाइट web.umang.gov.in पर विजिट कर सकते हैं या इसका भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई की मार्कशीट कैसे मिलेगी?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 जारी करने के साथ ही सभी स्टूडेंट्स की प्रोविजनल मार्कशीट भी उपलब्ध करवाएगा. आप रिजल्ट चेक करते ही उसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके कुछ समय बाद ओरिजिनल मार्कशीट आपको स्कूल से मिल जाएगी. दोनों मार्कशीट में काफी अंतर होता है, जोकि साफ पता भी चलता है. इसलिए स्कूल-कॉलेज में एडमिशन या अन्य जरूरतों के लिए सीबीएसई की ओरिजिनल मार्कशीट जरूर कलेक्ट कर लें.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 में फेल होने पर क्या करें?
सीबीएसई बोर्ड क्लास 10, 12 परीक्षा 2025 में असफल होने पर भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल होने पर स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकते हैं. लेकिन जो स्टूडेंट्स इससे ज्यादा विषयों में फेल होंगे, उन्हें पूरा साल रिपीट करना होगा. उसके बिना उन्हें पास नहीं किया जाएगा. स्टूडेंट्स के पास NIOS यानी ओपन स्कूल से परीक्षा देने का विकल्प भी है. इससे साल बर्बाद होने से बच जाएगा.
यह भी पढ़ें- खत्म होने वाला है इंतजार, bseh.org.in पर आज आएगा हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें