क्या सबूत कि पहलगाम के आतंकी पाकिस्तानी थे...शाह ने प्रूफ के साथ दिया जवाब

1 month ago

Last Updated:July 29, 2025, 13:19 IST

Amit Shah in Parliament: संसद में अमित शाह ने कहा कि श्रीनगर ऑपरेशन में मारे गए 3 आतंकी पाकिस्तान से थे. उन्होंने सबूत के तौर पर वोटर ID और पाकिस्तानी सामान का जिक्र किया.

क्या सबूत कि पहलगाम के आतंकी पाकिस्तानी थे...शाह ने प्रूफ के साथ दिया जवाबसंसद में भाषण के दौरान अमित शाह

हाइलाइट्स

अमित शाह ने लोकसभा में आतंकियों के पाकिस्तानी होने का दावा किया.उन्होंने वोटर ID और पाकिस्तानी सामान को सबूत के तौर पर बताया.चिदंबरम के बयान को पाकिस्तान को बचाने वाला बयान बताया.

संसद का मानसून सत्र चल रहा है. हंगामे के बीच सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है. इसी दौरान मंगलवार को लोकसभा में आतंकवाद पर बड़ी बहस छिड़ गई. श्रीनगर में हाल ही में हुए ऑपरेशनमहादेवके ज़रिए तीन आतंकियों को मार गिराया गया. इस घटना के बारे में गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बयान दिया और साफ-साफ कहा कि मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तान से आए थे.

कांग्रेस नेता चिदंबरम के सवाल पर तीखा जवाब
दरअसल, अमित शाह का ये बयान कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम को था. उन्होंने एक दिन पहले इस बात पर सवाल उठाया था कि सरकार कैसे मान रही है कि ये आतंकी पाकिस्तान से थे? उन्होंने कहा था कि हो सकता है कि ये आतंकी देश के ही भीतर से हों. चिदंबरम ने यह भी कहा था कि सरकार ने अब तक कोई सबूत नहीं दिया जिससे यह साबित हो सके कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे.

हमारे पास पक्के सबूत हैं’- शाह
अमित शाह ने चिदंबरम के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि सरकार के पास इस बात के पूरे और ठोस सबूत हैं कि मारे गए आतंकी पाकिस्तान से ही थे. उन्होंने बताया कि दो आतंकियों के पास पाकिस्तान के वोटर आईडी नंबर मिले हैं. इतना ही नहीं, जो चीजें उनके पास से मिलीं, जैसे चॉकलेट, वो भी पाकिस्तान में बनी थीं. शाह ने कहा, “अब इससे बड़ा सबूत क्या चाहिए कि वे पाकिस्तान से आए थे?”

पाकिस्तान को क्यों बचा रहे हैं?’ शाह का विपक्ष पर हमला
शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब ऐसे बयान दिए जाते हैं, तो इससे पाकिस्तान को क्लीन चिट मिलती है. उन्होंने चिदंबरम से सवाल किया, “आप पाकिस्तान को क्यों बचा रहे हैं? अगर आप कह रहे हैं कि उनके पाकिस्तान से होने का कोई सबूत नहीं है, तो इसका मतलब है कि आप पाकिस्तान को निर्दोष बता रहे हैं.”

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

क्या सबूत कि पहलगाम के आतंकी पाकिस्तानी थे...शाह ने प्रूफ के साथ दिया जवाब

Read Full Article at Source