क्या ओवैसी के दिल में है प्रधानमंत्री बनने का अरमान? जुबां पर आ गई दिल की बात

1 hour ago

Last Updated:September 30, 2025, 17:09 IST

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी से सवाल किया गया था कि अगर वे प्रधानमंत्री होते तो पहलगाम आतंकी हमले पर कैसे जवाब देते. पढ़‍िए ओवैसी का दिलचस्प जवाब.

क्या ओवैसी के दिल में है प्रधानमंत्री बनने का अरमान? जुबां पर आ गई दिल की बात'अगर आप पीएम होते तो?' सवाल पर ओवैसी ने दिया मजेदार जवाब (File Photo : PTI)

पुणे: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में लगे हैं. बिहार से लेकर महाराष्‍ट्र तक, वह लगातार AIMIM को मुसलमानों का सबसे बड़ा हितैषी साबित करने में जुटे हैं. देश में सत्ता का सर्वोच्च पद है, प्रधानमंत्री का. ऐसे में क्या ओवैसी के दिल में कभी पीएम बनने का अरमान पलता है? पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर वे प्रधानमंत्री होते तो पहलगाम अटैक पर क्या कदम उठाते? तो ओवैसी ने कहा कि वे ख्वाब देखने वाले नहीं हैं, हकीकत से डील करते हैं. कोल्हापुर के इचलकरंजी में हुई उनकी विशाल रैली में भी ओवैसी ने बीजेपी, आरएसएस और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मुस्लिम समुदाय को धार्मिक जिम्मेदारियां निभाने का संदेश दिया और साफ कहा – अल्लाह सबसे बड़ी ताकत है, किसी से डरने की जरूरत नहीं.

पीएम पद को लेकर सवाल पर ओवैसी का जवाब

पुणे में ओवैसी से जब पूछा गया कि अगर वे प्रधानमंत्री होते तो पहलगाम अटैक पर क्या करते, तो उनका जवाब दिलचस्प रहा. उन्होंने कहा कि उन्हें ख्वाब देखने का शौक नहीं. वे अपनी सीमाएं जानते हैं और हकीकत से काम करते हैं. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम के बाद भारत के पास बड़ा मौका था कि पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाए. हालात युद्ध जैसे थे, लेकिन अचानक ऑपरेशंस रोक दिए गए. ओवैसी ने सवाल उठाया कि जब पूरा देश तैयार था तो क्यों रुक गए.

VIDEO | Pune: At a press conference, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) was asked how he would have responded to the Pahalgam attack if he were Prime Minister.

He said, “Mere bhai, ye khwab dekhne ka mujhe shaukh nahi (I do not dream about all these). I deal with reality… pic.twitter.com/HdW39Uj9oY

कोल्हापुर की रैली में भी ओवैसी ने भड़के तेवर दिखाए

इचलकरंजी के यशोलक्ष्मी मैदान में आयोजित सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. यहां ओवैसी के साथ इम्तियाज जलील और पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे. जलील ने कहा कि उनकी रैलियों को रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन एआईएमआईएम डटकर मुकाबला करेगी. ओवैसी ने अपने भाषण में पहलगाम में 26 नागरिकों की मौत का जिक्र करते हुए भाजपा और आरएसएस पर हमला किया. उन्होंने पूछा कि जब पीएम खुद कहते हैं कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते तो भारत-पाक क्रिकेट मैच क्यों कराया गया.

ओवैसी ने हिंदुत्ववादी संगठनों पर सीधा वार किया. उन्होंने कहा, ‘मैं धर्म के लिए मरने को तैयार हूं, क्या तुम भी हो.’ इसके अलावा उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा कि दरगाह पर हमले पर वे चुप रहे लेकिन “आई लव मोहम्मद” पोस्टर पर तुरंत कार्रवाई की. ओवैसी ने वक्फ कानून को खत्म करने की केंद्र सरकार की कोशिश का विरोध किया और कहा कि मुस्लिम समुदाय अपनी मस्जिदें नहीं छोड़ेगा.

‘अल्लाह सबसे बड़ी ताकत’, किसी से डरने की जरूरत नहीं, बोले ओवैसी

सभा में ओवैसी ने साफ संदेश दिया कि मुस्लिम समुदाय को अपने ईमान और कर्म से पैगंबर मोहम्मद से सच्चा प्रेम दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पांच वक्त की नमाज पढ़ें, रोजा रखें और औरतों पर हाथ न उठाएं. ओवैसी ने जोर देकर कहा, ‘अल्लाह सबसे बड़ी ताकत है, किसी से डरने की जरूरत नहीं.”

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Pune,Maharashtra

First Published :

September 30, 2025, 17:09 IST

homenation

क्या ओवैसी के दिल में है प्रधानमंत्री बनने का अरमान? जुबां पर आ गई दिल की बात

Read Full Article at Source