Last Updated:December 26, 2025, 10:41 IST
आज से ट्रेनों में बढ़ा किराया लागू हो गया है. इसमें एसी, नॉन एसी और जनरल सभी श्रेणी शामिल हैं. पर यहां पर एक सवाल जरूर उठता है, जिन ट्रेनों में किराया पहले से शताब्दी, राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में अधिक है, क्या इनका भी किराया आज से बढ़ेगा, क्योंकि इनमें फ्लेक्सी फेयर नहीं लगता है. जानें क्या कहता रेल मंत्रालय?
दूसरी प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में वंदेभारत में अधिक है किराया.Increased Fares In Applicable Vande Bharat- भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों में बढ़ा हुआ किराया आज से लागू हो गया है. जनरल से लेकर स्लीपर और एसी सभी श्रेणियों में यह बढ़ोत्तरी हुई है. आज से पहले की गयी भविष्य की बुकिंग में किसी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा. वहीं, लोकल ट्रेनों में सफर करने वालों को भी राहत दी गयी है. पर यहां पर एक सवाल जरूर उठता है, उन ट्रेनों में जिनका किराया पहले से शताब्दी, राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में अधिक है, उनका भी किराया आज से बढ़ेगा, क्योंकि इनमें फ्लेक्सी फेयर नहीं लगता है. जानें क्या कहता रेल मंत्रालय?
रेल मंत्रालय के एडीजी धर्मेंद्र तिवारी के अनुसार मौजूदा समय प्रीमियम ट्रेनों में वंदेभारत ऐसी ट्रेन है, जिसमें किसी तरह का फ्लेक्सी फेयर नहीं लगता है. इसमें जितना किराया बुकिंग खुलने के पहले दिन होता है, उतना ही चार्ट बनने के अंतिम समय तक होता है (अगर सीटें उपलब्ध हों), यानी किराए में किसी तरह का बदलाव नहीं होता है.
क्यों उठ रहे हैं सवाल
एडीजी के अनुसार वंदेभारत ट्रेन में भले ही फ्लेक्सी फेयर न लगता हो, लेकिन किराया बढ़ोत्तरी का आदेश इसमें भी लागू होगा. आपको जेब हल्की जरूर करनी पड़ेगी. अगर आज वंदेभारत में बुकिंग कराएंगे तो आपको दो पैसे प्रति किमी. के हिसाब से अतिरिक्त किराया चुकाना होगा.
क्या है नया आदेश
आदेश के अनुसार एक्सप्रेस या प्रीमियम ट्रेनों (जैसे वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, तेजस) से सफर करते हैं, तो अब आपको प्रति किलोमीटर 2 पैसे ज्यादा देने होंगे. खास बात यह है कि नियम एसी एसी और नॉन-एसी दोनों श्रेणियों पर लागू होगा. यानी वंदेभारत में एसी में सफर करने वाला और दूसरी किसी मेल के स्लीपर क्लास में सफर करने वाला बढ़ा हुआ किराया बराबर चुकाएगा.
इससे पहले कब बढ़ा किराया
इस साल एसी का किराया अधिक महंगा हुआ है. रेलवे ने इससे पहले जुलाई में भी किराए में बढ़ोत्तरी की थी. तब नॉन-एसी मेल-एक्सप्रेस में आधा पैसा (0.5 पैसे) प्रति किमी और एसी क्लासेस में 2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई थी. तब 500 किमी तक नॉन-एसी जनरल में कोई बदलाव नहीं किया गया था. आज फिर से किराया बढ़ोत्तरी का आदेश लागू हो गया है. इसके बाद से एसी क्लास में फिर से 2 पैसे प्रति किमी. की बढ़ोत्तरी हुई है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 26, 2025, 10:38 IST

1 hour ago
