कौन हैं वीवी राजेश? जो बनेंगे तिरुवनंतपुरम नगर निगम के पहले भाजपा मेयर

1 hour ago

Last Updated:December 25, 2025, 19:46 IST

कौन हैं वीवी राजेश? जो बनेंगे तिरुवनंतपुरम नगर निगम के पहले भाजपा मेयरराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी वी वी राजेश का मजबूत समर्थन किया. (फाइल फोटो)

तिरुवनंतपुरम. वी.वी. राजेश तिरुवनंतपुरम नगर निगम के पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मेयर बनने जा रहे हैं. इसके साथ ही वह शहर के राजनीतिक इतिहास में एक अहम उपलब्धि दर्ज कराने वाले हैं. यह घोषणा यहां भाजपा कार्यालय में आयोजित सभी विजयी पार्षदों की बैठक के दौरान की गई. पार्टी के महासचिव एस. सुरेश ने कहा कि भाजपा के सभी विजयी उम्मीदवार मेयर और उप-मेयर बनने में सक्षम हैं. उन्होंने बताया, “राजेश हमारे मेयर पद के उम्मीदवार होंगे. उनका राजनीतिक करियर वर्ष 1996 में शुरू हुआ था. वहीं, आशा नाथ को उप-मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है, जो वर्तमान में तीसरी बार पार्षद चुनी गई हैं.”

हालांकि मेयर का औपचारिक चुनाव शुक्रवार को होगा, लेकिन राजेश की जीत लगभग तय मानी जा रही है, क्योंकि सीपीआई(एम) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) दोनों ने मेयर पद के लिए अपने-अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है.

यह घटनाक्रम 9 दिसंबर को हुए स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के शानदार प्रदर्शन के बाद सामने आया है. इन चुनावों में भाजपा ने लगभग 45 वर्षों से नगर निगम पर काबिज सीपीआई(एम) से नियंत्रण छीन लिया.

भाजपा ने कुल 100 वार्डों में से 50 पर जीत दर्ज कर अपने दम पर बहुमत हासिल किया. एलडीएफ को 29 सीटें मिलीं, जबकि यूडीएफ 19 सीटों पर सिमट गया. दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, जबकि एक वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था.

9 दिसंबर को नतीजे घोषित होने के बाद से ही भाजपा में मेयर पद को लेकर गहन मंथन चल रहा था. राज्य भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने इस संबंध में केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श के लिए दो बार नई दिल्ली का दौरा किया, जिससे इस फैसले के राजनीतिक महत्व का अंदाजा लगाया जा सकता है.

पार्टी के भीतर मेयर पद के लिए वी.वी. राजेश और हाल ही में सेवानिवृत्त हुई पूर्व पुलिस महानिदेशक आर. श्रीलेखा के नामों पर चर्चा चल रही थी. अंततः भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद राजेश के नाम पर सहमति बनी.

माना जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी राजेश का मजबूत समर्थन किया, जिसका अंतिम निर्णय पर असर पड़ा. गुरुवार को वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने आर. श्रीलेखा से मुलाकात कर उन्हें नेतृत्व के फैसले की जानकारी दी और उनका समर्थन मांगा, जिससे इस पद को लेकर चल रही अटकलों का अंत हो गया.

मेयर का औपचारिक चुनाव संपन्न होने और परिणाम घोषित होने के बाद वी.वी. राजेश शपथ ग्रहण करेंगे. इसके साथ ही वह तिरुवनंतपुरम में भाजपा के पहले मेयर बन जाएंगे. राजेश का मेयर बनना केरल की राजधानी में भाजपा के लिए एक प्रतीकात्मक उपलब्धि माना जा रहा है और इसे राज्य की शहरी राजनीति में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Thiruvananthapuram,Kerala

First Published :

December 25, 2025, 19:46 IST

homenation

कौन हैं वीवी राजेश? जो बनेंगे तिरुवनंतपुरम नगर निगम के पहले भाजपा मेयर

Read Full Article at Source