कौन हैं दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CFO वैभव तनेजा, मस्क की पार्टी में मिला बड़ा रोल

9 hours ago

Who Is Vaibhav Taneja: अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अपनी नई पॉलीटिकल पार्टी 'अमेरिका पार्टी' की घोषणा की है. वहीं उन्होंने टेस्ला के CFO और भारतीय मूल के वैभव तनेजा को अपनी पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया है. बता दें कि वैभव दुनिया में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले CFO हैं. इन्होंने कंपनी के फाइनेंस डिपार्टमेंट को भी संभाला है. चलिए जानते हैं कि आखिर वैभव तनेजा कौन हैं? 

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं वैभव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैभव दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई की है. वैभव कॉमर्स में डिग्री लेने के बाद साल 2006 में CA की पढ़ाई कर सर्टिफाइड अकाउंटेंट बने. अब वह मस्क की अमेरिका पार्टी में कोषाध्यक्ष यानी ट्रेजरार के रूप में चुने गए हैं. कोषाध्यक्ष का काम किसी भी पार्टी के फाइनेंस डिपार्टमेंट को खाली होने से बचाना होता है. यह पूरे फाइनेंस का रिकॉर्ड रखता है.  

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर पर सामने आया चीन का घिनौना चेहरा, बिक्री रोकने के लिए राफेल को लेकर फैलाया झूठ, फ्रांस का दावा

कितना कमाते हैं वैभव? 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैभव तनेजा 139 डॉलर की कमाई करते हैं. उनके इस वेतन का सोर्स कैश नहीं है. वहीं उनकी बेसिक इनकम  3.33 करोड़ रुपये. इसके अलावा वह स्टॉक ऑप्शन और इक्विटी अवॉर्ड्स से भी पैसा कमाते हैं. वैभव ने जिस समय इक्विटी को कैश करनाया तब शेयर 250 डॉलर के करीब थे. माना जाता है कि वह गूगल के CEO सुंदर पिचाई से भी ज्यादा सैलरी कमाते हैं.   

ये भी पढ़ें- मस्क की नई पार्टी में शामिल होंगे ये 3 अमेरिकी, ट्रंप की बढ़ेगी मुसीबत? MAGA सहयोगी का दावा

सुंदर पिचाई से ज्यादा कमाते हैं
बता दें कि वैभव साल 2017 में टेस्ला से जुड़े थे. उन्होंने सोलर सिटी और PWC में काम किया. इसके बाद वह टेस्ला के CFO बने. वैभव ने भारत में भी टेस्ला की योजनाओं को लेकर कई जरूरी रणनीतियां तैयार की हैं. इससे भारत में कंपनी का काफी विस्तार हुआ. वैभव की साल 2024 में कुल कमाई 139 मिलियन डॉलर रही है. वहीं सुंदर पिचाई की 10.73 मिलियन डॉलर का वेतन पाते हैं और सत्य नडेला 79.1 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं.    

Read Full Article at Source