Last Updated:September 26, 2025, 18:37 IST
CBI arrest Parminder Singh: सीबीआई की टीम यूएई से एक वॉन्डेट आरोपी परमिंदर सिंह को अरेस्ट करके भारत लाई है. परमिंदर सिंह को पंजाब पुलिस को कई दिनों से तलाश थी.

नई दिल्ली. सीबीआई ने इंटरपोल चैनल्स के जरिए बड़ी सफलता हासिल की है. पंजाब पुलिस को वांछित आरोपी परमिंदर सिंह उर्फ निर्मल सिंह उर्फ पिंडी को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया गया है.
परमिंदर सिंह पर फंड जुटाकर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने, रंगदारी, हत्या की कोशिश और आपराधिक धमकी जैसे गंभीर आरोप हैं. भारत से फरार होने के बाद वह लंबे समय से विदेश में छिपा हुआ था. CBI की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट (IPCU) ने विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, अबू धाबी स्थित एनसीबी और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. 26 सितंबर को पंजाब पुलिस की टीम उसे UAE से लेकर भारत पहुंची है.
इंटरपोल ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस
इससे पहले 13 जून 2025 को पंजाब पुलिस के अनुरोध पर CBI ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था. इसके बाद UAE की एजेंसियों ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे भारत प्रत्यर्पित करने का फ़ैसला लिया. गौरतलब है कि रेड नोटिस इंटरपोल द्वारा जारी किया जाने वाला अलर्ट है, जो दुनिया भर की पुलिस एजेंसियों को भेजा जाता है ताकि फरार अपराधियों को पकड़ा जा सके.
क्या है भारत पोल नेटवर्क?
CBI बतौर नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (NCB) भारत में इंटरपोल से जुड़े मामलों को संभालती है और भारत पोल नेटवर्क के जरिए देश की एजेंसियों को जोड़ती है. बीते कुछ सालों में इंटरपोल चैनल्स की मदद से 130 से ज्यादा फरार अपराधियों को भारत वापस लाया जा चुका है. सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस स्पेशल का ऑपरेशन जारी है जिसके जरिए विदेश में बैठे गैंगस्टर कुख्यात अपराधियों को जल्द भारत लाया जाएगा. दिशा पाटनी केस के मास्टमाइंड जो विदेश में बैठे है उन्हें भी सेंट्रल एजेंसियों के साथ के साथ मिलकर जल्द भारत लाया जाएगा.
गैंगस्टर को शरण देने वालों पर भी मकोका लगेगा
स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी प्रमोद कुशवाह ने कहा कि दिल्ली में संगठित अपराध की कमर तोड़ कार्यवाही जारी रहेगी. दिल्ली में गैंगस्टर पर काउंटडाउन जारी रहेगा. अब तक 50 गैंगस्टर उनके एसोसिट पर कार्यवाही की जा चुकी है. गैंगस्टर को शरण देने वालों और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल करने वालों पर भी मकोका लगाएंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 26, 2025, 18:37 IST