Last Updated:September 26, 2025, 21:44 IST

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले का एक दिल को छू लेने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आठ साल की जुड़वां बहनें ज़ैनब और ज़ैबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाटी आने और हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद करने का न्योता दे रही हैं. यह वीडियो बीते 21 सितंबर को भाजपा नेता रविंदर रैना के जबलीपोरा फल मंडी दौरे के दौरान फिल्माया गया था, जहां उन्होंने बागवानी व्यापारियों से मुलाकात की, जिन्हें लैंडस्लाइड और नेशनल हाईवे ब्लॉक होने के कारण भारी नुकसान हुआ था.
इस क्लिप में, जुड़वां बहनें उत्साहपूर्वक कश्मीर की सुंदरता की प्रशंसा करती और प्रधानमंत्री मोदी से इसे स्वयं देखने का आग्रह करती दिखाई दे रही हैं. ज़ैनब ने भीड़ की तालियों के बीच कहा, “हम चाहते हैं कि मोदी जी कश्मीर आएं क्योंकि यह वाकई बहुत खूबसूरत है. उनके आने से घाटी की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.”
स्थानीय लोगों की मुश्किलों को बताते हुए ज़ैबा ने आगे कहा, “हमें भारी नुकसान हुआ है. हमारा पुल बारिश में बह गया. सेब व्यापारियों और बाग मालिकों को भारी नुकसान हुआ है.” बहनों ने सेब और अन्य फलों को संरक्षित करने के लिए कोकरनाग में एक कोल्ड स्टोरेज फैसिलिटी बनाने की भी अपील की, और ज़ैनब ने यह कहकर दर्शकों का मन मोह लिया कि ‘रोज़ एक सेब खाने से डॉक्टर दूर रहते हैं.’
उनका मासूम लेकिन असरदार संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और कई सोशल मीडिया यूजर्स इन जुड़वां बहनों को “कश्मीर की नन्ही राजदूत” कह रहे हैं.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Anantnag,Jammu and Kashmir
First Published :
September 26, 2025, 21:44 IST