Last Updated:September 23, 2025, 13:00 IST
मौसम विभाग ने पूरे पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है. बंगाल की खाड़ी में बन लो प्रेशर की वजह से कोलकाता में भारी बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक की चेतावनी जारी की है.

Aaj Ka Mausam: एक बार फिर से मौसम बिगड़ने वाला है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बढ़ी हलचल की वजह से पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी हिस्से यानी कि महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 7 दिनों में बारिश होने की संभावना है. झारखंड, छत्तीसगढ़, और ओडिशा में 27 सितंबर तक भारी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
मराठवाड़ा में ऐसा लगा कि बादल फट गए हों
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर, जालना और बीड जिलों में मंगलवार को भारी बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद गोदावरी नदी के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित छत्रपति संभाजीनगर के जयकवाड़ी बांध और बीड के माजलगांव के डूब क्षेत्रों में सोमवार रात से भारी बारिश हो रही है. एक राजस्व अधिकारी ने बताया, ‘इनमें से कुछ इलाकों में तो ऐसा लग रहा था मानो बादल फट गए हों.’ उन्होंने बताया कि दोनों बांध लगभग भर चुके हैं और लगातार पानी आने के कारण उनसे पानी छोड़ा जा रहा है.
महाराष्ट्र में बदलते मौसम देखते हुए विभाग ने मुंबई में में अगला 24 घंटा क्रिटिकल रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि आज मुंबई में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, बंगाल के कई हिस्सों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि कोलकाता में 25 और 26 सितंबर को बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 23, 28 और 29 सितंबर को पश्चिम बंगाल के विशाल गंगा के मैदानी भाग में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी आज और कर भारी बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश और विदर्भ में 24 और 25 सितंबर को बहुत भारी बारिश हो सकती है.
बिहार-झारखंड का मौसम
मौसम विभाग ने बिहार और उससे सटे उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी है. आसमान साफ रहने की संभावना है. पूर्वी जिलों मे आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, हालांकि, प्रचंड धूप और उमस रहने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने झारखंड में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन की वजह से झारखंड में 25 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है.
मुंबई में भारी बारिश
मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए पांच दिन की पूर्वानुमान जारी की है. सक्रिय मानसून की स्थिति देखते हुए मौसम विभाग ने भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इन क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश, तेज हवाएं और भारी वर्षा की संभावना है. निवासियों को तीव्र बारिश और बिजली गिरने से सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मुंबई आज गरज के साथ बिजली और भारी बारिश की संभावना है, जिसमें कुछ स्थानों पर हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. 24 से 25 सितंबर के बीच बारिश थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी. 26 सितंबर तक, कुछ स्थानों पर भारी बारिश फिर से हो सकती है. मुंबई में अगले एक सप्ताह तक खतरा रहने की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 23, 2025, 05:45 IST