कैसे मारे गए पहलगाम नरसंहार के गुनाहगार? अमित शाह ने संसद में बताई एक-एक बात

1 month ago

Last Updated:July 29, 2025, 13:49 IST

Parliamnet Session Operation Sindoor Discussion: हलगाम में धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों का जहन्नुम भेज दिया गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में इस ऑपरेशन की जानकारी दी. उन्होंने इस...और पढ़ें

कैसे मारे गए पहलगाम नरसंहार के गुनाहगार? अमित शाह ने संसद में बताई एक-एक बातसंसद में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर चर्चा.

Amit Shah Parliament Session: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा पर गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की. उन्होंने आतंकियों के मारे जाने की खबर देने पहले, निर्दोष नागरिकों को उनके परिवारों के सामने उनका धर्म पूछकर मार डाला गया. मैं इस बर्बर कृत्य की निंदा करता हूं. मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. अमित शाह ने कहा, भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन महादेव में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. उन्होंने बताया कि श्रीनगर के दाचीगाम मुठभेड़ में सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा और दो अन्य आतंकवादी मारे गए. दो अन्य की पहचान जिबरान और मजा अफगानी के रूप में हुई है.

गृहमंत्री शाह ने संसद में ऑपरेशन महादेश के बारे में जानकारी देते हुए कहा, पहलगाम हमले के बाद, 23 अप्रैल को सुरक्षा मीटिंग की गई. ये निर्णय लिया गया कि आतंकी देश छोड़कर भाग न पाएं. सेना के द्वारा ऐसे इंतजाम किए गए, ताकि आतंकवादी देश की सीमा से भाग ना पाएं. हमें 22 मई को उन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. उनके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन डेवलप की गई. 22 जुलाई को उनको मार गिराने में सफलता मिली.

पहलगाम के आतंकी मारे गए

शाह ने संसद में बोलते हुए कहा, ‘सेंसर के जरिए जानकारी मिली कि 4 पैरा के जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों को घेरा है. कुल मिलाकर कल यानी कि सोमवार को जो ऑपरेशन हुआ था, उसमें तीनों आतंकवादियों का मारा गया. जो पहलगाम हमले में शामिल थे उनको मारा गया.

कैस कंफर्म हुआ कि ये पहलगाम वाले ही आतंकी हैं?

अमित शाह ने संसद को जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों को पकड़ने के लिए कैसे मुहिम चलाया गया. उन्होंने बताया कि पहलगाम के घटना के बाद नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) ने आतंकियों को खाना देने वाले लोकल लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. ऑपरेशन महादेव के बाद लीड को डेवलप किया गया, जो कारतूस मिले थे उनकी एफएसएल (forensic science laboratory) रिपोर्ट ली गई. आतंकियों के पास से अमेरिकन रायफल थी. पूरी रात चेक किया गया कल मारे गए आतंकियों की गोली से मिलान की गई. उससे से तय हुआ कि इन्हीं रायफल से पहलगाम में फायरिंग किया गया था.

कौन हैं तीनों आतंकी

सदन में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए गृहमंत्री शाह ने सोमवार को हुए ‘ऑपेरशन महादेव‘ की जानकारी देते हुए कहा कि कलऑपेरशन महादेवमें सुलेमान, अफगान और जिब्रान नाम के तीन आतंकवादी… सेना, CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए. सुलेमान, लश्कर ए तैयबा का A श्रेणी का कमांडर था. पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में वो लिप्त था, इसके बहुत सारे सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं. अफगान और जिब्रान भी A ग्रेड के आतंकवादी थे.’

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

कैसे मारे गए पहलगाम नरसंहार के गुनाहगार? अमित शाह ने संसद में बताई एक-एक बात

Read Full Article at Source