केरल के मंदिरों में मूर्तियों-सोने की चोरी से हड़कंप, तमिलनाडु तक पहुंची जांच

1 hour ago

Last Updated:December 26, 2025, 18:11 IST

Kerala Temple News: सबरीमाला और पद्मनाभस्वामी मंदिरों में मूर्ति चोरी की जांच में केरल पुलिस ने डिंडीगुल में बालासुब्रमण्यम उर्फ एम.एस. मणि से पूछताछ की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान कई अहम दस्तावेजों की जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ के आधार पर आगे और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

केरल के मंदिरों में मूर्तियों-सोने की चोरी से हड़कंप, तमिलनाडु तक पहुंची जांचकेरल के मंदिरों की डकैती में अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ सामने आया है. (फाइल फोटो)

तिरुवनंतपुरम. केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला और पद्मनाभस्वामी मंदिरों में मूर्ति चोरी और सोने की डकैती के मामलों ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है. इन मामलों की जांच के सिलसिले में केरल पुलिस की कार्रवाई अब तमिलनाडु के डिंडीगुल तक पहुंच गई है, जिससे वहां हड़कंप मच गया है.

केरल के सबरीमाला, पद्मनाभस्वामी मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में मूर्तियों की चोरी से जुड़े मामलों की जांच लंबे समय से चल रही है. इसी जांच के दौरान केरल पुलिस ने विदेश में रहने वाले एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उससे मिली अहम जानकारियों के आधार पर पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों की पहचान की है.

इन संदिग्धों में केरल के रहने वाले नंबूदरी उन्नीकृष्णन पोट्टी और तमिलनाडु के डिंडीगुल निवासी बालासुब्रमण्यम शामिल हैं. बालासुब्रमण्यम को एम.एस. मणि के नाम से भी जाना जाता है और वह एक फाइनेंस कारोबारी बताया जा रहा है. पुलिस को शक है कि इन लोगों का मंदिरों में हुई चोरी और डकैती से किसी न किसी रूप में संबंध हो सकता है.

इस बीच केरल पुलिस की विशेष जांच टीम डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस एसएस सुरेश बाबू के नेतृत्व में डिंडीगुल पहुंची. टीम ने डिंडीगुल के राउंड रोड स्थित राम नगर इलाके में बालासुब्रमण्यम के कार्यालय में गहन तलाशी ली और उससे लंबी पूछताछ की. इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय डिंडीगुल पुलिस भी केरल पुलिस की मदद कर रही है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान कई अहम दस्तावेजों की जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ के आधार पर आगे और बड़े खुलासे हो सकते हैं. सूत्रों ने यह भी संकेत दिए हैं कि यदि पर्याप्त सबूत मिले तो आरोपी बालासुब्रमण्यम उर्फ एम.एस. मणि को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ के लिए केरल ले जाया जा सकता है.

फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस की जांच जारी है और अधिकारी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रहे हैं. इस कार्रवाई के चलते डिंडीगुल में चर्चा का माहौल बना हुआ है और लोग पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Thiruvananthapuram,Kerala

First Published :

December 26, 2025, 18:07 IST

homenation

केरल के मंदिरों में मूर्तियों-सोने की चोरी से हड़कंप, तमिलनाडु तक पहुंची जांच

Read Full Article at Source