केजरीवाल से 6 दिन पूछताछ में क्‍या निकला? रिमांड पेपर में ED ने बताई सच्‍चई

1 month ago

अभी ईडी की कस्‍टडी में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल. (File Photo)

अभी ईडी की कस्‍टडी में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल. (File Photo)

हाइलाइट्स

सीएम अरविंद केजरीवाल को एक अप्रैल तक के लिए ईडी की कस्‍टडी में भेजा गया है.
दिल्‍ली के सीएम को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने चार दिन की रिमांड पर प्रवर्तन निदेशालय को सौंप दिया है. सात दिन की अतिरिक्‍त रिमांड मांगने हुए ईडी की तरफ से जो रिमांड पेपर कोर्ट के समक्ष पेश किए गए, उनमें अबतक की कस्‍टडी के दौरान मुख्‍यमंत्री से हुई पूछताछ की सच्‍चाई कोर्ट को बताई गई. ED की तरफ से बताया गया कि अरविंद केजरीवाल की चल अचल संपत्ति, इनकम टैक्स रिटर्न और अन्य वित्तीय जानकारी मांगी गई थी, जो उनकी तरफ से अभी तक नहीं दी गई है. जिसके चलते अब ED ने संबंधित बैंक और आयकर विभाग से अरविंद केजरीवाल के वित्तीय विवरणों की जानकारी मांगी है. संबंधित विभाग से जानकारी मिलने के बाद केजरीवाल से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी.

प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट को जानकारी दी है आम आदमी पार्टी के गोवा में उम्मीदवार रहे व्यक्ति ने दर्ज किए गए बयान में बताया है कि पार्टी ने वादा किया था कि चुनाव के दौरान सभी वित्तीय खर्चा पार्टी उठाएगी. गोवा चुनाव में सक्रिय रहे आम आदमी पार्टी के नेता दीपक सिंगला के घर से जब्त किए गए हैं और डिजिटल डिवाइस से डिजिटल डेटा निकाला जा रहा है. डाटा मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल के साथ पूछताछ करने की जरूरत पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें:- बहुत-बहुत शुभकामनाएं…CM केजरीवाल ने राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेशी के दौरान किसे दी बधाई?

सिसोदिया के PS से केजरीवाल का आमना-सामना
प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में जानकारी दी कि कस्टडी के दौरान मनीष सिसोदिया के पीएस रह चुके सी. अरविंद का आमना सामना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कराया गया है. रिमांड की मांग करते हुए कोर्ट में ED ने कहा कि मुख्यमंत्री दफ्तर में आने वाले विजिटर्स/लोगों से जुड़ी जानकारी के संबंध में पूछताछ करनी है. कोर्ट को ED की तरफ से बताया गया कि जो सबूत अभी तक जांच एजेंसी ने जुटाए हैं उसी आधार पर अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया.

अरविंद केजरीवाल से 6 दिन पूछताछ में क्‍या निकलकर आया सामने? रिमांड पेपर में ED ने बताई पूरी सच्‍चाई

सीएम से अब कौन-कौन मिल सकेगा?
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक भी अब उनसे हिरासत के दरम्यान मिल सकेंगे. बेटी हर्षिता केजरीवाल भी मिल सकेंगी. कोर्ट पत्नी सुनीता केजरीवाल और परएत बिभव कुमार के साथ-साथ वकीलों को पहले ही कस्टडी में केजरीवाल से मिलने की इजाजत दे चुका है.

.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi liquor scam, Enforcement directorate

FIRST PUBLISHED :

March 28, 2024, 20:52 IST

Read Full Article at Source