Last Updated:December 26, 2025, 22:18 IST
हाईकोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित करने के बाद उसे जमानत दे दी थी. (फाइल फोटो) उन्नाव बलात्कार मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ CBI ने सुप्रीम कोर्ट में SLP दाखिल की
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उन्नाव बलात्कार मामले में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को राहत देने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका (SLP) दाखिल की है।
CENTRAL BUREAU OF INVESTIGATION बनाम कुलदीप सिंह सेंगर के तहत यह SLP 26 दिसंबर 2025 को दायर की गई। CBI ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित करते हुए उन्हें जमानत दी गई थी।
CBI का कहना है कि— यह मामला अत्यंत गंभीर है और दोषसिद्धि के बाद दी गई राहत न्याय के हितों के विपरीत है।
अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 26, 2025, 22:18 IST

1 hour ago
