कीड़ा नहीं, चलता-फिरता हीरा! 2 इंच के कीट की कीमत ₹10 लाख से ज्यादा, पहुंचा सकता है जेल

1 day ago

X

title=

कीड़ा नहीं, चलता-फिरता हीरा! 2 इंच के कीट की कीमत ₹10 लाख से ज्यादा

arw img

Rhinoceros Beetle: दुर्लभ जीवों और बेशकीमती मधुमक्खी वेनम के बाद अब एक ऐसे कीट की चर्चा हो रही है. देखने में यह कीट बिल्कुल साधारण बीटल जैसा लगता है, लेकिन हकीकत में यह बेहद खास और दुर्लभ है. विशेषज्ञों के अनुसार यह स्कारैबाइडे परिवार से संबंध रखने वाला राइनोसोरस बीटल है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवैध मांग बनी हुई है. हालांकि इसका व्यापार पूरी तरह गैरकानूनी है, फिर भी तस्कर इसकी तलाश में लगे रहते हैं. राइनोसोरस बीटल की कीमत काले बाजार में 8 से 9 लाख रुपये तक हो सकती है.

Read Full Article at Source