किसानों के साथ मजाक कर रहीं कंपनियां, फसल बीमा पर मिल रहा 1 रुपये का मुआवजा

6 hours ago

Last Updated:November 04, 2025, 08:37 IST

Fasal Beema Yojna : किसानों के लिए शुरू की गई फसल बीमा योजना के तहत कई मामले में कंपनियों ने महज 1 रुपये का भुगतान किया है. शिकायत मिलने पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने सख्‍त जांच के आदेश दिए हैं और जल्‍द एकमुश्‍त भुगतान करने को भी कहा है.

किसानों के साथ मजाक कर रहीं कंपनियां, फसल बीमा पर मिल रहा 1 रुपये का मुआवजाफसल बीमा योजना के तहत कंपनियों ने किसानों को कम भुगतान किया है.

नई दिल्‍ली. मोदी सरकार ने किसानों के हित के लिए जब 13 फरवरी 2016 को फसल बीमा योजना शुरू की थी तो उन्‍हें अंदाजा भी नहीं था कि बीमा कंपनियां इस योजना को मजाक बनाकर रख देंगी. हाल में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें बताया गया है कि किसानों के फसलों का बीमा करने वाली कंपनियों ने नुकसान के बाद दावे के रूप में सिर्फ 1 रुपये का ही भुगतान किया है. शिकायत की आवाज सरकार तक भी पहुंची तो केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाकायदा जांच के आदेश दे दिए हैं.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन शिकायतों की जांच के आदेश दिए जिनमें कुछ किसानों को एक रुपये से भी कम के फसल बीमा दावे मिलने की बात कही गई थी. यह सवाल उठाते हुए कि क्या बीमा कंपनियां किसानों के साथ ‘मज़ाक’ कर रही हैं. चौहान ने जोर देकर कहा कि फसल नुकसान के ऐसे दावों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बीमा कंपनियों से नुकसान का उचित आकलन करने का भी आग्रह किया है.

एकमुश्‍त भुगतान का आदेश
कृषि मंत्री ने एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के कार्यान्वयन और बीमा दावों से संबंधित किसानों की शिकायतों की समीक्षा की. शिकायतों की गहन जांच के आदेश देते हुए चौहान ने बीमा कंपनियों से दावों का शीघ्र और एकमुश्त निपटान करने को भी कहा. चौहान ने कड़े शब्दों में कहा कि बीमा कंपनियों द्वारा एक रुपये, तीन रुपये, पांच रुपये या 21 रुपये का फसल बीमा दावा देना किसानों के साथ मजाक करने जैसा है. सरकार ऐसा कभी नहीं होने देगी.

योजना के निमयों में बदलाव का आदेश
फसलों की क्षति से होने वाले नुकसान का सही आकलन सुनिश्चित करने के लिए चौहान ने अधिकारियों को पीएमएफबीवाई योजना के प्रावधानों में आवश्यक बदलाव करने और किसी भी विसंगति को दूर करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने महाराष्ट्र के कुछ किसानों से वर्चुअल तरीके से बातचीत भी की और उपस्थित अधिकारियों से उनकी शिकायतों का समाधान करने को कहा. साथ ही योजना की जानकारी किसानों तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया है.

कैसे काम करती है योजना
यह योजना खरीफ फसल चक्र के लिए साल 2016 से शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य बुवाई से पहले से लेकर कटाई के बाद तक सभी अपरिहार्य प्राकृतिक जोखिमों के विरुद्ध किसानों की फसलों के लिए व्यापक जोखिम कवच सुनिश्चित करने और एक किफायती फसल बीमा उत्पाद प्रदान करके कृषि उत्पादन को समर्थन देना था. योजना के तहत किसानों को बेहद मामूली प्रीमियम के भुगतान पर फसलों का बीमा मिलता है. किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, आग या सूखे की वजह से फसलों को नुकसान होने पर बीमा कंपनियां इसकी भरपाई करती हैं.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 04, 2025, 08:37 IST

homebusiness

किसानों के साथ मजाक कर रहीं कंपनियां, फसल बीमा पर मिल रहा 1 रुपये का मुआवजा

Read Full Article at Source