Last Updated:July 13, 2025, 18:06 IST
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में कावड़ रूट पर डेढ़ किलोमीटर तक कांच के टुकड़े फेंक दिए गए. क्या यह पूरी सोची समझी साजिश के तहत किया गया? इसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज कर ली ग...और पढ़ें

कावड़ यात्रा रूट पर यह घटना हुई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली. कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. हरिद्वार जाकर पैदल जल लाने वाले शिवभक्त अपनी मंजिल की ओर निकल पड़े हैं. उत्तराखंड से लेकर यूपी और दिल्ली से लेकर हरियाणा व अन्य राज्यों की सरकारों ने कांवड़ियों के मार्ग में सुविधाओं को लेकर बड़े स्तर पर व्यवस्थाएं की हैं. इसी बीच दिल्ली में कावड़ यात्रा रूट को लेकर एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जो सच में डराने वाली है. बताया जा रहा है कि कावड़ यात्रा रूट में कुछ अज्ञात लोगों ने कांच के टुकड़े फेंक दिए हैं. इन असमाजिक तत्वों ने करीब डेढ़ किलोमीटर के रूट में कांट की टूटी हुई बोतलें फेंकी.
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस
यह घटना 11 जुलाई की बताई जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 125 यानी लापरवाही से खतरा पैदा करना और धारा 299 यानी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश करने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह घटना पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में सामने आई. शरारती तत्वों ने जीटी रोड पर टूटी बोतलों के टुकड़े बिखेर दिए. इस मामले ने न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की आशंका पैदा की, बल्कि कांवड़ियों की सुरक्षा को भी खतरे में डाला.
मंत्री कपिल मिश्रा हुए एक्टिव
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कल यानी 12 जुलाई को सबसे पहले घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी थी. कहा गया कि यह शरारत सुनियोजित थी और इसका मकसद कांवड़ियों को नुकसान पहुंचाना था. मिश्रा ने लिखा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मामले का संज्ञान लिया है और लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा शरारती तत्वों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. PWD के जूनियर इंजीनियर की शिकायत में कहा गया कि कांच के टुकड़े जानबूझकर बिखेरे गए. इसका मकसद श्रद्धालुओं को चोट पहुंचाना था. जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती थीं.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने कावड़ रूट पर कांच मिलने की जांच शुरू कर दी है. शिव भक्तों के लिए बने रूट पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि दोषियों की पहचान की जा सके. भाजपा विधायक संजय गोयल का भी इस मामले में बयान सामने आया. कहा गया कि यह हरकत का मकसद शिव भक्तों को चोट पहुंचाना था ताकि दिल्ली सरकार के खिलाफ नाराजगी पैदा की जा सके. कहा गया कि रेखा गुप्ता सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए बड़े स्तर पर इंतजाम किए हैं. जिसमें फूलों की बारिश, मेडिकल सुविधाएं, साफ-सफाई शामिल है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एमसीडी और दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने तुरंत इस रूट की सफाई करवाई.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें