Last Updated:April 16, 2025, 12:58 IST
IPS Slap Case: गुजरात के एक युवा IPS अफसर पर दिल्ली में हवलदार को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. घटना नाइट चेकिंग के दौरान हुई. IPS अफसर ने माफीनामा लिखा, लेकिन खुद को मामले से अलग बताया है.

IPS अफसर पर दिल्ली में हवलदार को थप्पड़ मारने का आरोप.
हाइलाइट्स
गुजरात के IPS अफसर पर दिल्ली में हवलदार को थप्पड़ मारने का आरोप.IPS अफसर ने माफीनामा लिखा, पर खुद को मामले से अलग बताया.IPS अफसर और पुलिसकर्मी में नाइट चेकिंग के दौरान कहासुनी हुई.अहमदाबाद/दिल्ली: गुजरात कैडर के एक युवा IPS अफसर इन दिनों मुश्किल में हैं. दिल्ली में एक हवलदार को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. घटना रविवार रात की बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अफसर को थाने भी ले जाया गया था. IPS अफसर फिलहाल सौराष्ट्र के एक राजनीतिक रूप से संवेदनशील जिले में तैनात हैं. दिल्ली के लाजपत नगर में नाइट चेकिंग के दौरान गुजरात कैडर के एक युवा IPS अफसर पर एक हवलदार को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि अफसर और उनका दोस्त, जो शराब के नशे में था, कार में थे और पुलिस से बहस के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि IPS अफसर ने बाद में हवलदार को माफीनामा भी लिखा. हालांकि, उन्होंने खुद को इस मामले से अलग बताया है.
झगड़ा नाइट चेकिंग के दौरान हुआ
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अफसर का कहना है कि मैं दिल्ली में था ही नहीं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस घटना की जानकारी साथियों से मिली. संभावना जताई कि कोई दोस्त उनकी पहचान बताकर फंस गया होगा. दिल्ली पुलिस की माने तो झगड़ा नाइट चेकिंग के दौरान हुआ. IPS अफसर और उनका दोस्त कार में थे. दोस्त ने शराब पी रखी थी और वही गाड़ी चला रहा था.
IPS अफसर और पुलिसकर्मी में जमकर कहासुनी
पुलिस ने रोका तो बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया. IPS अफसर और पुलिसकर्मी में जमकर कहासुनी हुई. बात बढ़ी तो उन्हें लाजपत नगर थाने ले जाया गया. वहां वरिष्ठ अफसरों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ा गया. बताया गया कि माफीनामा देने के बाद ही उन्हें जाने दिया गया.
IPS अफसर लगातार अपना पक्ष रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मेरे नाम का इस्तेमाल हुआ है तो जांच होनी चाहिए.
First Published :
April 16, 2025, 12:58 IST