कल्पना सोरेन के लिए दिया था इस्तीफा, अब मिला इनाम, राज्यसभा जाएंगे JMM नेता

1 month ago

सीएम चंपाई सोरेन और पूर्व विधायक सरफराज अहमद. (फाइल फोटो)

सीएम चंपाई सोरेन और पूर्व विधायक सरफराज अहमद. (फाइल फोटो)

रांची. राज्यसभा चुनाव को लेकर झारखंड में सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं के बीच उम्मीदवार के तौर पर पूर्व विधायक सरफराज अहमद का नाम आगे आ रहा है. माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने उनके नाम पर हामी भर दी है. कांग्रेस में वर्षों रह चुके सरफराज अहमद एक समझौते के तहत झामुमो में शामिल हुए थे और गांडेय विधानसभा से जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी. अभी तेजी से बढ़े राजनीतिक घटनाक्रम के बीच उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और माना जा रहा था कि इस सीट से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मैदान में उतारा जाएगा.

डॉ. सरफराज अहमद के इस्तीफे से राजनीति में उथल-पुथल हो गई है. इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि अब गांडेय सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ सकती हैं. इसको लेकर जेएमएम संसाद महुआ माजी ने मंगलवार को ऐलान भी कर दिया था कि कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.

कांग्रेस से JMM में आए थे सरफराज अहमद

बता दें कि 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन में सीटों के बंटवारे में गांडेय विधानसभासीट झामुमो के खाते में आई थी. उस समय सरफराज अहमद कांग्रेस में थे. बाद में उन्होंने झामुमो का दामन थाम लिया था. झामुमो ने उन्हें गांडेय से उम्मीदवार बनाया. चुनाव में सरफराज अहमद को जीत मिली थी. सरफराज अहमद पिछले लगभग 50 सालों से राजनीति में हैं और कांग्रेस में रहते हुए पदों पर सेवा दे चुके हैं.

गिरिडीह से भी रह चुके हैं सांसद

अहमद अविभाजित बिहार के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और गिरिडीह लोकसभा से सांसद भी रह चुके हैं. यहां नहीं सरफराज अहमद के पिता डॉक्टर इम्तियाज अहमद भी गिरिडीह से सांसद रह चुके हैं. फिलहाल लोकसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सरफराज अहमद के इस्तीफा के बाद कई अटकलें लगाई जा रही थी. यह भी कहा जा रहा है कि उनकी कांग्रेस में उनकी वापसी हो सकती है.

.

Tags: Jharkhand news, Rajyasabha, Ranchi news

FIRST PUBLISHED :

March 6, 2024, 12:26 IST

Read Full Article at Source