Last Updated:September 23, 2025, 13:45 IST
एक आईटीआई कॉलेज के हॉस्टल का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लड़के एक दूसरे लड़के को नंगा कर मारते और मजाक करते नजर आ रहें हैं. माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई किया.

यूं तो कहने के लिए कॉलेज में रैगिंग करना क्राइम है. इसमें शामिल लोगों को सजा या जेल का प्रावधान है. मगर, देश में शायद ही कोई कॉलेज होगा, जहां रैगिंग नहीं होता होगा. हालांकि, कहीं-कहीं ये सीनियर और जुनियर के बीच परिचय का जरिया होता है, तो कई बार ये जानलेवा हो जाता है. बच्चे जीवन भर इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाते हैं, तो कई बार कठोर कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला हुआ है तमिलनाडु के मदुरै के थिरुमंगलम एक कॉलेज में.
मदुरै के थिरुमंगलम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कॉलेज के हॉस्टल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हॉस्टल में रैगिंग करते कुछ बच्चे दिख रहे हैं. इस वीडियो में एक छात्र को कथित तौर पर नग्न कर दिया गया और साथी छात्रों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई.
हॉस्टल का वीडियो वायरल
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें छात्रों का एक समूह पीड़ित के कपड़े जबरन उतारते, उसका मजाक उड़ाते और उसके प्राइवेट पार्ट्स पर चप्पल से मारते हुए दिखाई दे रहा है. यह घटना तब प्रकाश में आई जब छात्र के माता-पिता ने अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई.
केरल में हुआ था कांड
पीड़ित छात्र के माता-पिता द्वारा शिकायत के बाद पुलिस ने मारपीट में शामिल तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आधिकारिक जांच तक हॉस्टल वार्डन को निलंबित कर दिया गया है. कुछ ऐसा ही मामला इसी साल फरवरी में आया था. पड़ोसी राज्य केरल के कोट्टायम में सरकारी नर्सिंग कॉलेज के पांच छात्रों को अपने जूनियर छात्रों के साथ क्रूरतापूर्वक रैगिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
क्या हुआ था
नवंबर 2024 से जारी इस उत्पीड़न में जूनियर छात्रों के शरीर पर कट लगाना, उनके घावों और मुंह पर क्रीम लगाना, उन्हें नंगा करना, उनके गुप्तांगों पर डम्बल लटकाना और दर्द पहुंचाने के लिए स्टेशनरी का इस्तेमाल करना जैसी हिंसक हरकतें शामिल थीं. इस दुर्व्यवहार को सहन न कर पाने पर, पीड़ितों ने गांधीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके परिणामस्वरूप सभी पांच आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया, वहीं, प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया था.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 23, 2025, 13:45 IST