Last Updated:May 07, 2025, 04:40 IST
Operation Sindoor In Pakistan: भारत तो बुधवार को लगभग 250 जिलों में सिविल डिफेंस की 'मॉक ड्रिल' कराने वाला है, अभी हमला नहीं करेगा! पाकिस्तान की फौज और अवाम इसी मुगालते में सोई थी. बुधवार का सूरज निकलने से पहले...और पढ़ें

भारत ने पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. (Photos : Social Media)
नई दिल्ली: पाकिस्तान को लगा भारत बुधवार को सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल करेगा. पाकिस्तानी हुकूमत और फौज, दोनों निश्चिंत होकर सोये रहे. लेकिन भारत की सेना ने आधी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू कर उसके सबसे डरावने सपने को हकीकत बना दिया. भारत का यह ऑपरेशन रणनीतिक चतुरता की मिसाल है. भारत ने बुधवार को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल की योजना बनाई थी. खबर ने पाकिस्तान को यह यकीन दिला दिया कि भारत कोई बड़ा सैन्य ऑपरेशन नहीं करेगा. इसी भ्रम का फायदा उठाते हुए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया.
जहां-जहां आतंकियों के ठिकाने मिले, भारत के हथियार चले
भारतीय सेना ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘Ready to Strike, Trained to Win’. इसके 23 मिनट बाद 1.51 AM पर लिखा—‘Justice is Served. Jai Hind!’ बस इतना काफी था यह समझने के लिए कि पाकिस्तान में कुछ बहुत बड़ा हुआ है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के भीतर कुल 9 टारगेट्स पर सटीक हमले किए गए. खुफिया एजेंसियों द्वारा दिए गए लोकेशन को भारत की थल, वायु और नौसेना ने मिलकर प्रिसिजन स्ट्राइक वेपंस और लॉइटरिंग म्यूनिशन की मदद से नेस्तनाबूद कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, खास बात ये रही कि हमला पूरी तरह भारतीय जमीन से हुआ.
तीनों सेनाएं एकसाथ आईं, दुश्मन के लिए चेतावनी है ये कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक ये संयुक्त ऑपरेशन भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर अंजाम दिया. पाकिस्तान की फौज और ISI इस हमले के तरीके और समय को लेकर पूरी तरह भ्रमित रह गई. एयर मार्शल संजीव कपूर (सेवानिवृत्त) ने CNN-News18 से कहा, ‘भारत ने पहला कदम उठा दिया है. फौज तैयार है. इन्फ्रा भी रेडी है. अब हमें जवाब का इंतजार है.’
#BreakingNews | India has made the first move. The troops are ready. The infra needed is in place. Now we wait for the retaliation : Air Marshal Sanjeev Kapoor (R)@AmanKayamHai_ and @kaidensharmaa share more#IndiaPakistanWar #OperationSindoor | @Zakka_Jacob @AnchorAnandN pic.twitter.com/3dHkqR3lRr
— News18 (@CNNnews18) May 6, 2025
संदेश साफ- आतंक को घर मे घुसकर मारेंगे!
भारत ने सैन्य संयम दिखाते हुए सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. कोई पाकिस्तानी सैन्य या आम नागरिक टारगेट नहीं था. वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास ने अमेरिका को साफ जानकारी दी कि ये हमला जिम्मेदार और नियंत्रित था. NSA अजीत डोभाल ने अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को खुद ब्रीफ किया.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 25 भारतीयों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या की थी. भारत के पास पुख्ता तकनीकी सबूत और चश्मदीदों के बयान हैं जो इस हमले के पीछे पाकिस्तान आधारित आतंकियों की भूमिका साबित करते हैं. पाकिस्तान ने उल्टे झूठे ‘फॉल्स फ्लैग’ के आरोप लगाकर पल्ला झाड़ लिया.
Location :
New Delhi,Delhi