ऑनलाइन प्यार का ऑफलाइन अंत, 600 किलोमीटर दूर से मिलने आई थी प्रेमिका

2 hours ago

Last Updated:September 16, 2025, 14:59 IST

Barmer Murder Case : बाड़मेर में लव अफेयर के फेर में हुई महिला के हत्या का केस लगभग सुलझ गया है. महिला की हत्या उसके प्रेमी ने इसलिए की थी वह उस पर शादी का दबाव बना रही थी. प्रेमी का अभी तक विधिवत तलाक नहीं हुआ था इसलिए वह शादी से बच रहा था. पढ़ें पूरी दास्तां.

ऑनलाइन प्यार का ऑफलाइन अंत, 600 किलोमीटर दूर से मिलने आई थी प्रेमिकामहिला की लाश उसकी कार में पड़ी मिली थी.

बाड़मेर. बाड़मेर जिला मुख्यालय के रीको थाना इलाके में लव अफेयर में हुई महिला की हत्या का सच सामने आ गया है. महिला अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी लेकिन वह टालमटोल कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इस पर तैश में आए प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. बाद में उसकी लाश को कार में पटककर उसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया। लेकिन उसकी यह साजिश सफल नहीं हो पाई और वह पकड़ा गया. ये प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए 600 किलोमीटर का सफर तय कर झुंझुनूं से बाड़मेर आई थी. लेकिन यहां उसे प्रेमी ने तोहफे में मौत दे डाली.

पुलिस सूत्रों के अनुसार रीको थाना इलाके बलदेव नगर में प्रेम प्रसंग में हत्या की शिकार हुई झुंझनूं के चिड़ावा निवासी मुकेश कुमारी (38) तलाकशुदा थी. उसका साल 2015-16 में पति से तलाक हो गया था. मुकेश कुमारी की बाड़मेर के चवा गांव निवासी टीचर मानाराम से सोशल मीडिया पर जान पहचान हुई थी. उसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया और बात शादी के फैसले तक पहुंच गई. मानाराम की भी पत्नी से अनबन होने के कारण वह उससे अलग रहता है. मानाराम का पत्नी से तलाक का केस चल रहा है. मानाराम के एक बेटी है.वह अपनी मां के साथ रहती है.

मुकेश कुमारी मानाराम पर शादी का दवाब डाल रही थी
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मुकेश कुमारी मानाराम पर शादी का दवाब डाल रही थी. लेकिन मानाराम फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं हो रहा था. इसके पीछे वजह यह थी कि मानाराम का तलाक हुआ नहीं था. लिहाजा वह शादी के लिए टालमटोल कर रहा था. इस पर मुकेश कुमारी को यह शक को गया कि वह उसका केवल शोषण कर रहा है शादी नहीं करना चाहता. इसके कारण वह बीते 10 सितंबर को अपनी कार से झुंझुनूं से बाड़मेर आ गई. उसके बाद दोनों मानाराम के गांव चले गए. मानाराम गांव में अकेला ही रहता है.

प्रेमी ने हत्या को हादसे का रूप देने का प्रयास किया था
वहां दोनों के बीच शादी की बात को लेकर काफी विवाद हुआ. यह विवाद दो-तीन दिन लंबा खींच गया. रविवार रात को इस बात को लेकर दोनों में अच्छी खासी बहस हो गई. इस पर मानाराम ने तैश में आकर मुकेश कुमारी की हत्या कर दी. बाद में उसने इसे हादसे का रूप देने के लिए मुकेश कुमारी की लाश को कार में रखा और उसे सुनसान इलाके में खड़ी करके आ गया. सोमवार को सुबह कार में लाश देखकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.

शव देखकर पुलिस को हत्या का शक हो गया था
मुकेश कुमारी के लगी चोट और अन्य हालात को देखते हुए पुलिस को शक हो गया था यह मामला हादसे का नहीं हत्या का है. उसके बाद पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र मीणा भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस की छानबीन के दौरान ही मानाराम पुलिस को वहां संदिग्ध हालात में घूमते हुए मिल गया था. इस पर पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में वह टूट गया और उसने वारदात की सच्चाई उगल दी. मानाराम ने मुकेश कुमारी पर रॉड से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा था. मानाराम 2018 में सरकार टीचर की नौकरी लगा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की और तह में जाने का प्रयास कर रही है.

Sandeep Rathore

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...

और पढ़ें

Location :

Barmer,Barmer,Rajasthan

First Published :

September 16, 2025, 14:59 IST

homerajasthan

ऑनलाइन प्यार का ऑफलाइन अंत, 600 किलोमीटर दूर से मिलने आई थी प्रेमिका

Read Full Article at Source