एल्विश यादव नई मुश्किल में, अब यहां की कोर्ट ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश

1 month ago


गुरुग्राम कोर्ट ने एल्विश यादव और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर मामला दर्ज करने के दिए आदेश...

गुरुग्राम कोर्ट ने एल्विश यादव और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर मामला दर्ज करने के दिए आदेश...

गुरुग्राम. बिस बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव और बॉलीवुड सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. एल्विश यादव को भले ही दो पुराने मामले में नोएडा और गुरुग्राम कोर्ट से जमानत मिल गई हो लेकिन अब एक बार भी उसकी मुश्किल बढ़ने वाली हैं. गुरुग्राम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एल्विश और राहुल फाजिलपुरीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. गुरुग्राम में एसीजेएम मनोज राणा की कोर्ट ने एक याचिका पर संज्ञान लेते हुए ये आदेश जारी किए हैं. याचिका पीपुल फॉर एनिमल एनजीओ की ओर से संचालक सौरव गुप्ता की ओर से दायर की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि गाने की शूटिंग के दौरान दुर्लभ प्रजाति के सांपों को अवैध रूप से प्रयोग किया गया और इन्हें गले में डालकर शूटिंग की गई. बादशाहपुर थाना में ये एफआईआर कोर्ट के आदेश पहुंचते ही दर्ज होगी.

बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव और सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया का कुछ महीने पहले ही 32 बोर गाना आया है, जिसमें वे गले में सांप डालकर वीडियो शूट कर रहे हैं. इसे लेकर पीपुल फॉर एनिमल एनजीओ के सौरव गुप्ता की ओर से पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया गया कि ये दुर्लभ प्रजाति के सांप और जीव हैं. ऐसे में इन्हें इस तरह से गले में डालकर ये कैसे वीडियो शूट कर सकते हैं? इन्हें रखने की परमिशन नहीं होती है. इनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये. पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो याचिका कोर्ट में दायर की गई. कोर्ट ने पुलिस को मामले में जांच कर एटीआर पेश करने के निर्देश दिए.

एसीपी क्राइम वरुण दहिया की अगुवाई में टीम ने मामले में जांच की. शिकायतकर्ता की शिकायत के साथ उपलब्ध कराई गई 4 वीडियो को वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर राजेश चहल के साथ देखा गया, जिसके बाद केस में सिंगल राहुल यादव फाजिलपुरिया को शामिल जांचकर पूछताछ की गई. सिंगर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गाने की शूटिंग करने की परमिशन फुरुग्राम डीसी ऑफिस से ली थी. साथ ही ये जो सांप और जीव गाने की शूटिंग में प्रयोग हुए, ये सब दिल्ली के झाडौदा निवासी हार्दिक आनंद ने मुहैया कराए थे. हार्दिक आनंद को शामिल जांचकर पूछताछ की गई तो उन्होंने ये सांप व जीव रखने की परमिशन की कॉपी के चार पेज पुलिस को दिखाए.

परमिशन उड़ीसा के कटक निवासी रामकिशोर जीथ के नाम पर है. पुलिस की ओर से एटीआर कोर्ट में पेश की गई जिस पर याचिकाकर्ता की ओर से असंतोष जताया गया. कोर्ट में लगातार मामले में सुनवाई चलती रही. याचिकाकर्ता की ओर से उन्हें धमकी मिलने के आरोप लगाते हुए 5 मार्च को सुनवाई के दिन कोर्ट को केस में लंबी डेट देने की गुहार लगाई गई. कोर्ट ने गुरुवार 28 मार्च की डेट तय की थी. गुरुवार दोपहर करीब सवा 1 बजे मामले में याचिकाकर्ता कोर्ट पहुंचे और कुछ देर तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरखित रख लिया. शाम को कोर्ट ने बादशाहपुर थाना पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए. याचिकाकर्ता सौरव गुप्ता ने बताया कि कोर्ट ने एफआईआर के आदेश जारी किए हैं. लंबे संघर्ष के बाद कोर्ट से राहत मिली है.

.

Tags: Elvish Yadav, Gurugram news, Haryana news

FIRST PUBLISHED :

March 28, 2024, 19:33 IST

Read Full Article at Source