एकनाथ शिंदे, अजित पवार को चेतावनी... BMC चुनाव पर बीजेपी-शरद पवार गुट में वार

3 hours ago

Last Updated:September 17, 2025, 10:47 IST

BMC Election: महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट (NCP-SP) के बीच एक्स पर जंग छिड़ गई है, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला बोला है.

एकनाथ शिंदे, अजित पवार को चेतावनी... BMC चुनाव पर बीजेपी-शरद पवार गुट में वारमहाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट (NCP-SP) के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमले बोल रहे हैं.

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब बीजेपी के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार शाम आयोजित एक बड़ी बैठक में दावा किया कि इस बार BMC में बीजेपी का मेयर होगा. इस बयान पर NCP के नेता रोहित पवार ने ट्वीट कर सवाल उठाए और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. जवाब में बीजेपी ने रोहित पवार पर पलटवार करते हुए उनके पिछले चुनावी प्रदर्शन को निशाना बनाया.

देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?

दरअसल, सोमवार शाम मुंबई में आयोजित बीजेपी की रणनीति बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि इस बार BMC चुनाव में बीजेपी मजबूत स्थिति में है और मेयर पद पर कब्जा करेगी. फडणवीस ने कहा, ‘महाराष्ट्र की जनता ने हमें भरोसा दिया है, और BMC में बीजेपी का मेयर देखने को मिलेगा.’

रोहित पवार का पलटवार

फडणवीस के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए NCP के युवा नेता और विधायक रोहित पवार ने मंगलवार सुबह एक्स पर तीखी टिप्पणी की. रोहित ने लिखा, ‘पत्रकार मेरी बात लिख लें और उसकी क्लिप भी संभाल कर रखें… चाहे कुछ भी हो जाए, मुंबई का मेयर महायुति से ही होगा. यह मुख्यमंत्री देवभाऊ (देवेंद्र फडणवीस) द्वारा बीएमसी चुनावों में अपनी जीत पर दिखाए गए आत्मविश्वास का अगला स्तर है, जो वोटर लिस्ट, ईवीएम मशीन और चुनावी मशीनरी के बिना नहीं आएगा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘इस आत्मविश्वास की पराकाष्ठा यह है कि ‘भले ही कोई हमारे साथ आए और कोई हमारे साथ न आए…’, ऐसे शब्दों में उन्होंने अपने ही सहयोगियों (एकनाथ शिंदे और अजित पवार)को चेतावनी दी कि उन्हें भी एक तरह से भाजपा के पीछे चलना होगा. यही भाजपा का असली विकराल चेहरा है. अब भाजपा के दोनों कंधों पर सिर रखने वाले भाई-दादा स्वाभिमानी तीर दिखाते हैं या सिर कटने के डर से भाजपा के पीछे चलते हैं, देखना होगा…!’

बीजेपी ने भी दिया जवाब

रोहित के इस हमले का बीजेपी नेता नवनाथ कमल ने जवाब देते हुए लिखा, ‘रोहित पवारजी, देवाभाऊ का विश्वास ईवीएम के कारण नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और जनार्दन के आशीर्वाद के कारण है. मुख्यमंत्री रहते हुए, देवाभाऊ ने मुंबई के लिए मेट्रो, कोस्टल रोड, अटल सेतु, बुलेट ट्रेन, मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक जैसी स्वप्निल परियोजनाओं को पूरा किया.’

इसके साथ ही उन्होंने पलटवार करते हुए सवाल किया, ‘क्या यही ईवीएम तब पवित्र थी जब कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस जीती थी? क्या ईवीएम तब सही थी जब आपको राज्य में लोकसभा में ज़्यादा सीटें मिलीं? महायुति का चेहरा राक्षस नहीं, बल्कि विकासोन्मुख है. मुंबईवासी यह जानते हैं. आपका चेहरा कठोर है. मुंबईवासी विकास के लिए वोट देंगे, वे आपके भयावह वंशवाद के आगे नहीं झुकेंगे.’

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह ट्विटर जंग BMC चुनाव से पहले दोनों दलों की रणनीति का हिस्सा है. महाराष्ट्र में सत्ता का समीकरण बदलने की कोशिश में बीजेपी मजबूत पकड़ बनाना चाहती है, जबकि NCP शरद पवार गुट महा विकास अघाड़ी (MVA) के साथ मिलकर अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी है.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

September 17, 2025, 10:43 IST

homemaharashtra

एकनाथ शिंदे, अजित पवार को चेतावनी... BMC चुनाव पर बीजेपी-शरद पवार गुट में वार

Read Full Article at Source