एक ही कैंडिडेट का नाम दो बार छपा... अमेरिका के मेयर चुनाव में खुलेआम धांधली?

2 hours ago

भारत में ईवीएम को लेकर अक्सर विवाद होते रहे हैं लेकिन अब अमेरिका में बैलेट पेपर को लेकर स्कैम के आरोप लगे हैं. खुद एलन मस्क आगे बढ़कर सोशल मीडिया पर मोर्चा खोले हुए हैं. एक तस्वीर उन्होंने शेयर की जिसमें कैंडिडेट जोहरान ममदानी का नाम दो बार दिखाई दे रहा है. एक लंबा फॉर्मेट शेयर करते हुए मस्क ने लिखा, 'न्यूयॉर्क का बैलेट फॉर्म एक घोटाला है! इसमें पहचान पत्र की आवश्यकता नहीं है. कुछ मेयर पद के उम्मीदवारों के नाम दो बार छपे हैं. कुओमो (एक कैंडिडेट) का नाम सबसे नीचे दाईं ओर है.' सोशल मीडिया पर कई अमेरिकी मस्क के ट्वीट को शेयर करते हुए ऐसी चीजें लिख रहे हैं. सवाल यह है कि क्या न्यूयॉर्क के चुनाव में भी फर्जीवाड़ा हो रहा है?

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source