एक बार धर्मेंद्र जी का फोन आया था... शाह ने बॉलीवुड के ही-मैन को यूं किया याद

1 hour ago

Last Updated:December 11, 2025, 20:05 IST

Dharmendra News: धर्मेंद्र के निधन पर नई दिल्ली में हेमा मालिनी ने प्रार्थना सभा रखी, जिसमें अमित शाह ने उनकी सादगी, देशभक्ति और अभिनय की सराहना करते हुए श्रद्धांजलि दी. अमित शाह ने कहा, "धर्मेंद्र जी ने अपनी अभिनय कला से देशवासियों के दिलों में स्थान बनाया और उनकी अदाकारी भाषा व क्षेत्र की सीमाओं को पार कर जन-जन के मन में बस गई."

एक बार धर्मेंद्र जी का फोन आया था... शाह ने बॉलीवुड के ही-मैन को यूं किया याददिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को पुष्पांजलि अर्पित करते अमित शाह.

नई दिल्ली. बॉलीवुड के ही-मैन और वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया. उनके निधन के कुछ हफ़्तों बाद, उनकी दूसरी पत्नी और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को नई दिल्ली में उनकी याद में एक प्रार्थना सभा रखी. प्रार्थना सभा के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धर्मेंद्र के एक फोन कॉल का जिक्र किया.

उन्होंने कहा, “मेरी धर्मेंद्र जी से कभी व्यक्तिगत मुलाकात नहीं हुई , एक बार उनका फ़ोन आया था… जब हेमा की सांसद बनी थीं. उन्होंने एक पत्र लिखा था… हेमा जी अपने क्षेत्र में अच्छे वोटों से चुन कर आयें… इसकी चिंता उन्हें थी, जो उन्होंने पत्र में बतायी थी और ऐसा हुआ भी… हेमा जी बहुत अच्छे वोटों से जीतीं.”

अमित शाह ने आगे कहा, “धर्मेंद्र जी एक बहुत साफ़ दिल के इंसान थे. मैं धर्मेंद्र जी के फैन के रूप में यहां आज आया हूं, मैं गृह मंत्री के रूप में यहां नहीं आया हूं. धर्मेंद्र जी तब फ़िल्म इंडस्ट्री में आए, जब ना ज़्यादा पैसा था और ना ही आज जैसी लक्ज़री थी. बहुत मेहनत परिश्रम करके उन्होंने वो मुकाम हासिल किया.”

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “धर्मेंद्र जी ने अपनी अभिनय कला से देशवासियों के दिलों में स्थान बनाया और उनकी अदाकारी भाषा व क्षेत्र की सीमाओं को पार कर जन-जन के मन में बस गई. भारतीय सिनेमा जगत को इस अद्वितीय अभिनेता की कमी हमेशा खलती रहेगी. आज दिल्ली में आयोजित उनकी श्रद्धांजलि सभा में उनका स्मरण कर उनकी स्मृतियों को नमन किया.”

अमित शाह ने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए कहा, “जो व्यक्ति शोले में इस प्रकार का रोल कर सकता है, तो वहीं चुपके-चुपके में बिल्कुल अलग प्रकार का रोल करते हैं. धर्मेंद्र जी की देशभक्ति से जुड़ी कई फिल्में मैंने देखी हैं. मैंने उनकी फ़िल्म ‘आखें’ कई बार देखी है. उस वक्त भी लगता था ये सच्चा देश भक्त व्यक्ति है.. ये सिर्फ़ एक्टिंग नहीं है. पूरी दुनिया को मालूम है कि धर्म जी किसान के बेटे थे और देश से बहुत प्यार करते थे. धर्मेंद्र जी का 90 की उम्र में भी जाना एक कमी रहेगा, भगवान उनकी महान आत्मा को शांति दे!”

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 11, 2025, 19:51 IST

homenation

एक बार धर्मेंद्र जी का फोन आया था... शाह ने बॉलीवुड के ही-मैन को यूं किया याद

Read Full Article at Source