एक किस ने छीन ली करोड़ों की नौकरी! एस्‍ट्रोनॉमर के सीईओ को देना पड़ा इस्‍तीफा

4 hours ago

Last Updated:July 20, 2025, 11:24 IST

Astronomer CEO Resigns : जिस कंपनी से हर साल सैकड़ों करोड़ रुपये का पैकेज मिलता था, उसे एक झटके में छोड़कर जाना पड़ा. इस हादसे की कहानी एक रोमांटिक पल से लिखी गई है, जहां एस्‍ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ ने अपनी को-व...और पढ़ें

एक किस ने छीन ली करोड़ों की नौकरी! एस्‍ट्रोनॉमर के सीईओ को देना पड़ा इस्‍तीफा

एस्‍ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ एंडी बैरन ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है.

हाइलाइट्स

एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बैरन ने इस्तीफा दिया.कंपनी के को-फाउंडर पेट डीजॉय बने अंतरिम सीईओ.एंडी बैरन की कुल नेट वर्थ 600 करोड़ रुपये है.

नई दिल्‍ली. कहते हैं कि किसी चीज को बनाने में जिंदगी निकल जाती है और बिगाड़ने के लिए बस एक पल काफी है. ऐसा ही कुछ हुआ एस्‍ट्रोनॉमर (Astronomer) कंपनी के सीईओ एंडी बैरन के साथ. इस पोस्‍ट और रुतबे तक पहुंचने के लिए उन्‍हें न जानें कितनी मेहनत करनी पड़ी होगी. करोड़ों रुपये की सैलरी तक पहुंचने के लिए एंडी ने कितनी ही कंपनियां बदली होंगी और जीवन में रिस्‍क उठाया होगा. लेकिन, एक गलती ने उनसे सबकुछ छीन दिया और आखिरकार कंपनी में सीईओ पद से इस्‍तीफा भी देना पड़ा. अर्श से फर्श तक पहुंचने की यह कहानी आपको आश्‍चर्य और पछतावे से भर देगी.

हुआ यूं कि एस्‍ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बैरन ने अमेरिका के बोस्‍टन शहर में हो रहे एक कोल्‍डप्‍ले कॉन्‍सर्ट के दौरान अपनी को-वर्कर को किस कर लिया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी काफी खिंचाई हुई और कंपनी ने एंडी को छुट्टी पर भेज दिया. आखिरकार अमेरिकी टेक कंपनी ने अपने लिंक्‍डइन पोस्‍ट में खुलासा किया कि छुट्टी पर भेजे जाने के दूसरे दिन ही उनके सीईओ एंडी बैरन अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. कंपनी ने अपनी पोस्‍ट में लिखा, ‘हाल में हुई घटनाएं हमाने मानकों के अनुरूप नहीं रहीं.’

क्‍या लिखा कंपनी ने
अपनी पोस्‍ट में कंपनी ने लिखा, ‘जैसा कि हमने पहले ही वादा किया था कि एस्‍ट्रोनॉमर अपने मूल्‍यों और कल्‍चर को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इन सभी को अपनी स्‍थापना के बाद से ही जारी रखे हुए हैं. हमारे अधिकारी भी जवाबदेही के साथ अपने व्‍यक्तित्‍व में भी इन चीजों को उतारते हैं. हालिया दिनों में इन मानकों की कमी दिखी. यही वजह है कि एंडी बैरन ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है और बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स ने भी इसे स्‍वीकार कर लिया है.’

अब कौन देख रहा कामकाज
कंपनी के अनुसार, एंडी के जाने के बाद फिलहाल कंपनी के को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्‍ट ऑफिसर पेट डीजॉय को अंतरिम सीईओ बनाया गया है. फिलहाल एक सीईओ की तलाश जारी है. कंपनी ने दावा किया है कि हाल में जो कुछ भी हुआ, उससे न तो कंपनी के ग्राहकों पर कोई असर पड़ेगा और न ही प्रोडक्‍ट पर. इस हफ्ते के पहले तक हमारी कंपनी को डाटाओपीएस बिजनेस में अग्रणी मानी जाती रही है और आगे भी हम इस प्रेस्‍टीज को बनाए रखेंगे. हम अपने ग्राहकों को डाटा और एआई का सॉल्‍यूशंस आगे भी इसी तरह देते रहेंगे.

कितनी थी एंडी की कमाई
एस्‍ट्रोनॉमर की मार्केट वैल्‍यू फिलहाल 1.3 अरब डॉलर आंकी गई है. इस लिहाज से सीईओ बैरन को कंपनी में एक मोटी हिस्‍सेदारी भी मिली है. उनके पास इस स्‍टार्टअप में करीब 5 फीसदी की हिस्‍सेदारी है. उन्‍हें इक्विटी के रूप में ही करीब 1.2 करोड़ से 6.5 करोड़ डॉलर मिलते हैं. इसमें अगर सैलरी, बोनस और स्‍टॉक ऑप्‍शन को मिला दिया जाए तो उनकी कुल नेट वर्थ 7 करोड़ डॉलर (करीब 600 करोड़ रुपये) के आसपास होगी. एस्‍ट्रोनॉमर कंपनी की स्‍थापना साल 2017 में की गई थी और एंडी को 2023 में इसका सीईओ बनाया गया.

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

एक किस ने छीन ली करोड़ों की नौकरी! एस्‍ट्रोनॉमर के सीईओ को देना पड़ा इस्‍तीफा

Read Full Article at Source