उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन राष्ट्रपति भवन में लेंगे शपथ, धनखड़ भी होंगे शामिल?

2 days ago

Last Updated:September 12, 2025, 08:59 IST

CP Radhakrishnan Oath Ceremony: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे. समारोह में शामिल होने देश के कोने-कोने से नेताओं का जामवाड़ा लग रहा है.

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन राष्ट्रपति भवन में लेंगे शपथ, धनखड़ भी होंगे शामिल?सीपी राधा कृष्‍णन का आज राष्ट्रपति भवन में होगा शपथ. (फाइल फोटो_PTI)

Vice President Oath Ceremony: आज देश को 15वें उपराष्ट्रपति मिल जाएंगे. हालांकि, मंगलवार को हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार चंद्रपुरम पोन्नुसामी (सीपी) राधाकृष्णन ने जीत हासिल कर ली थी. आज यानी शुक्रवार, 12 सितंबर को वह राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनियता का शपथ लेंगे. राधाकृष्णन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद की शपथ दिलाएंगी. सूत्रों के अनुसार, सरकार ने संसद के दोनों सदनों के विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण भेजा है. वहीं, बड़ी खबर है कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का शपथ समारोह शुक्रवार सुबह 10:30 बजे होगा. सूत्रों के अनुसार, श्री राधाकृष्णन ने राज्यसभा के सभी सदनों के नेताओं की एक बैठक भी बुलाई है. सदन के नेताओं की बैठक की जानकारी सरकार ने गुरुवार देर शाम (11 सितंबर, 2025) को दी, जिससे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में गए कई नेताओं में खलबली मच गई.

किसके शामिल होने की संभावना

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में अन्य सहयोगी दलों और सरकार के मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले संभावित नेता हैं

चिराग पासवानलोजपा जीतन राम मांझी- हम अनुप्रिया पटेलअपना दल एचडी कुमारस्वामी और एचडी देवेगौड़ाजेडीएस वहीं, प्रफुल्ल पटेल के एनसीपी अजित पवार की ओर से प्रतिनिधित्व करने की संभावना है.

वहीं, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की वजह से नीतीश के आने की संभावना कम है. हालांकि, नीतीश कुमार की ओर से उनका प्रतिनिधित्व कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और लल्लन सिंह करेंगे. वहीं, शपथ समारोह में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के आने की संभावना जबकि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. एनडीए के सभी शीर्ष नेताओं को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 12, 2025, 08:59 IST

homenation

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन राष्ट्रपति भवन में लेंगे शपथ, धनखड़ भी होंगे शामिल?

Read Full Article at Source