Last Updated:May 10, 2025, 08:24 IST
India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.यह बैठक पूर्णिया में होगी और इसमें सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा पर चर्चा होगी. गृह मंत्री अमित ...और पढ़ें

गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
भारत-पाक तनाव के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाई लेवल मीटिंग.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पूर्णिया बैठक में सीमाई क्षेत्रों की सुरक्षा पर चर्चा होगी.गृह मंत्री अमित शाह के साथ समीक्षा बैठक के बाद बिहार सरकार अलर्ट मोड में.पटना. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और युद्ध के हालात के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. यह उच्च स्तरीय बैठक बिहार के पूर्णिया में होगी. जानकारी के अनुसार इसमें बिहार के कई उच्च पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और भारत नेपाल से सटी सीमाई क्षेत्रों में सुरक्षा के हालात पर चर्चा करेंगे. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री की यह बड़ी और बेहद महत्वपूर्ण बैठक है जिसमें बिहार के सभी उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ ही इन सीमावर्ती जिलों के बड़े अधिकारी भी शामिल रहेंगे.
जानकारी के अनुसार, इस महत्वपूर्ण मीटिंग में मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, गृह सचिव अरविंद चौधरी, एडीजी पुलिस हैडक्वार्टर कुंदन कृष्णन, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद समेत पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के साथ ही सीमांचल और मिथिलांचल जोन के प्रमंडल आयुक्त, आईजी, डीआइजी, डीएम और एसपी शामिल रहेंगे. इस बैठक में सीमांचल समेत सभी बॉर्डर इलाके की सुरक्षा की समीक्षा मुख्यमंत्री करेंगे. बताया जा रहा है कि नेपाल से सटे बॉर्डर इलाके के साथ संबंधित सभी जिलों की गतिविधियों के बारे में मुख्यमंत्री जानकारी अधिकारियों से जानकारी लेंगे और संबंधित निर्देश जारी करेंगे.
नीतीश कुमार ने पूर्णिया में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री की यह बड़ी और अहम बैठक है. बॉर्डर इलाकों वाले राज्यों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए गए थे जिसके बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बिहार में केवल सात जिले ऐसे हैं जो नेपाल के साथ सीमा साझा करते हैं. नेपाल से लगे पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बार्डर पर गश्ती बढ़ा दी गई है और सुरक्षा-बलों की अतिरिक्त तैनाती भी की गई है.
सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा पर चर्चा के लिए बैठक
बता दें कि भारत और नेपाल के बीच 1751 किलोमीटर लंबी सीमा है जिसमें बिहार की नेपाल के साथ 729 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है. वहीं, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम भी नेपाल के साथ सीमा साझा करते हैं. भारत और नेपाल के बीच खुली सीमा होने के कारण सुरक्षा चुनौतियां हैं ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी तरह की सुरक्षा में गोकोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और सीमांचल में जाकर बड़ी बैठक करने वाले हैं देखने वाली बात होगी कि वह इस सुरक्षा बैठक के बाद क्या निर्देश देते हैं
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें