Last Updated:December 26, 2025, 15:37 IST
Udaipur Gangrape Case: राजस्थान के उदयपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक प्राइवेट कंपनी की मैनेजर के साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया. बर्थडे पार्टी के बाद घर छोड़ने के बहाने कंपनी के ही CEO, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति ने इस हैवानियत को अंजाम दिया. नशे की हालत में हुई इस घटना का सबसे चौंकाने वाला खुलासा कार के डैशकैम से हुआ, जिसमें आरोपियों की सारी करतूत रिकॉर्ड हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीड़िता ने अपनी कंपनी के शीर्ष अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उदयपुर गैंगरेप कांड में पीड़िता का नया खुलासा.उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने कॉरपोरेट जगत के भीतर सुरक्षा और भरोसे के दावों की धज्जियां उड़ा दी हैं. एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत युवती ने अपनी ही कंपनी के सीईओ (CEO), महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति पर चलती कार में गैंगरेप करने का बेहद गंभीर आरोप लगाया है. लड़की ने आरोप लगाया है कि गैंगरेप के बाद उसका मौजा, ईयरिंग और अंडरगारमेंट तक गायब कर दिए गए. एफआईआर दर्ज होने के बाद उदयपुर पुलिस ने सीईओ समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस पूरी वारदात में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब कार के डैशकैम (Dashcam) की रिकॉर्डिंग चेक की गई, जिसमें आरोपियों की सारी घिनौनी करतूतें और बातें कैद हो गई थीं. यही डैशकैम अब इस हाई-प्रोफाइल केस में सबसे बड़ा सबूत बनकर उभरा है.
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 20 दिसंबर 2024 की रात की है. उदयपुर के शोभागपुरा इलाके में स्थित एक नामी होटल में कंपनी के सीईओ की बर्थडे और न्यू ईयर पार्टी आयोजित की गई थी. पीड़िता जो इसी कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करतती है, रात करीब 9 बजे पार्टी में पहुंची थी. पार्टी में कंपनी के सीईओ सिहत कई आला अधिकारी मौजूद थे और माहौल जश्न का था. देर रात करीब 1:30 बजे तक पर्टी चली. इस पार्टी में जमकर शराब का दौर चला. पार्टी खत्म होने के बाद जब पीड़िता नशे और थकान के कारण बेसुध होने लगी तो सीईओ की पत्नी ने आरोपियों के साथ उसे घर छोड़ने का प्रस्ताव रखा.
पीड़िता के अंडरगारमेंट सहित कई सामान गायब
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसकी तबीयत खराब होने लगी और वह घर लौटना चाहती थी. ऑफिस के कुछ साथी उसे घर छोड़ने तैयारी में थे, लेकिन तभी कंपनी की एक महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने ‘आफ्टर पार्टी’ का प्रस्ताव रखा. इसके बाद वह कार में बैठ गई. कार में पहले से एग्जीक्यूटिव हेड का पति और कंपनी का सीईओ मौजूद थे. रास्ते में कार एक दुकान पर रुकी, जहां से स्मोकिंग से संबंधित सामग्री ली गई. इसके बाद कार के भीतर ही उसे स्मोक कराया गया. इसके बाद की घटनाएं उसे स्पष्ट रूप से याद नहीं रहीं.
बर्थडे पार्टी और साजिश का जाल
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने उसे ‘आफ्टर पार्टी’ के लिए आमंत्रित किया और रात करीब 1:45 बजे उसे अपनी कार में बैठा लिया. कार में सीईओ और एग्जीक्यूटिव हेड का पति पहले से ही मौजूद थे. पीड़िता को लगा कि उसे घर छोड़ा जा रहा है, लेकिन रास्ते में आरोपियों ने एक दुकान के पास कार रोकी और उसे सिगरेट जैसा कुछ पिलाया. इसे पीते ही वह पूरी तरह बेसुध हो गई. युवती का आरोप है कि जब उसे थोड़ा होश आया, तो उसने महसूस किया कि सीईओ उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था. इसके बाद सीईओ और महिला हेड के पति ने चलती कार में उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया.
सुबह का खौफनाक सच और डैशकैम का खुलासा
आरोपियों ने दरिंदगी करने के बाद सुबह करीब 5 बजे युवती को उसके घर के बाहर छोड़ दिया. जब पीड़िता पूरी तरह होश में आई, तो उसे अपने शरीर पर घाव और चोट के निशान मिले. उसके कान की बाली (Earring), मोजे और अंडरगारमेंट्स गायब थे. दहशत में डूबी युवती ने हिम्मत जुटाई और उस कार के डैशकैम की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग चेक की. डैशकैम में उन घंटों की सारी हलचल, आरोपियों की बातचीत और उनके द्वारा की गई हरकतें पूरी तरह रिकॉर्ड हो चुकी थीं. यह वीडियो सबूत पीड़िता के लिए न्याय की उम्मीद बनकर सामने आया.
आफ्टर पार्टी के बहाने हैवानियत
पुलिसिया कार्रवाई और जांच का जिम्मा पीड़िता ने 23 दिसंबर को उदयपुर के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले की संवेदनशीलता और आरोपियों के रसूख को देखते हुए जांच का जिम्मा महिला अपराध अनुसंधान सेल की एएसपी (ASP) माधुरी वर्मा को सौंपा गया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है और कार के डैशकैम की फुटेज को फोरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डैशकैम की रिकॉर्डिंग इस केस में ‘प्राइमरी एविडेंस’ है और इसके आधार पर आरोपियों की घेराबंदी तेज कर दी गई है.
यह मामला न केवल एक जघन्य अपराध है, बल्कि यह कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा और सहकर्मियों के असली चेहरों को भी बेनकाब करता है. उदयपुर पुलिस अब उन तमाम कड़ियों को जोड़ रही है कि कैसे एक सामान्य सी दिखने वाली बर्थडे पार्टी को गैंगरेप की साजिश में तब्दील कर दिया गया.
About the Author
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 26, 2025, 15:37 IST

1 hour ago
