Live now
Last Updated:May 10, 2025, 06:45 IST
India Pakistan War News Live Updates: खबर आ रही है कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद, रावलपिंडी, सियालकोट, लाहौर और पेशावर के ऊपर कई ड्रोन मंडरा रहे हैं. इधर भारत ने नूर खान एयर बेस, मुरीद और शोरकोट में पाकिस्तानी वाय...और पढ़ें

IND Pak War news
India Pakistan War News Live Updates: भारत के गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले बताया गया कि पाकिस्तान के तीन शहरों में ब्लास्ट हुए हैं. भारत ने ने नूर खान एयर बेस, मुरीद और शोरकोट में पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों पर हमला किया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच आज चौथे दिन भी सीमा पर जंग जैसे हालात हैं. पाकिस्तान की तफ से राजस्थान से लेकर पंजाब और जम्मू-कश्मीर से सटी सीमाओं पर उकसावे की कार्रवाई की गई है. पाकिस्तान के ड्रोन भारतीय सीमा में नजर आए. जैसलमेर, अमृतसर, फिरोजपुर, होशियारपुर, पठानकोर्ट, पुंछ, जम्मू, कठुआ में पाकिस्तान के ड्रोन देखे गए.
भारत ने न केवल इन हमलों को नाकाम किया, बल्कि जवाब में पाकिस्तान के वायु रक्षा ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें लाहौर का एक रडार सिस्टम नष्ट हुआ. यह भारत की साइलेंट किलर हथियारों, जैसे रुद्रम-1, SCALP, और स्काई स्ट्राइकर ड्रोनों की क्षमता को दर्शाता है.
India Pakistan War News Live Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव पर जी7 देशों ने जारी किया बयान, दोनो देशों से संयम बरतने की अपील
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर जी7 विदेश मंत्रियों की तरफ से बयान जारी किया गया है. स्टेटमेंट में कहा गया कि हम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के जी7 विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और भारत और पाकिस्तान दोनों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं. आगे की सैन्य एक्टिविटी स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है। हम दोनों पक्षों के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बहुत चिंतित हैं. हम तत्काल तनाव कम करने का आह्वान करते हैं और दोनों देशों को शांतिपूर्ण परिणाम की दिशा में सीधे संवाद में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. हम घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना जारी रखते हैं और एक त्वरित और स्थायी राजनयिक समाधान के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हैं.
India Pakistan War News Live Updates: पाकिस्तान के 3 एयरबेस पर धमाकों के बाद भारत के सभी बड़े शहरों में हाई अलर्ट
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: सीएनएन न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के तीन बड़े एयरबेस पर धमाके होने के बाद भारत के तमाम बड़े शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पाकिस्तान को इन हमलों में काफी नुकसान हुआ है. हमले के बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स अपनी मशीनें चालू तक नहीं कर पा रही है. इस्लामाबाद, रावलपिंडी, सियालकोट, लाहौर और पेशावर के ऊपर कई ड्रोन मंडरा रहे हैं. इसके अलावा गुजरांवाला, अटक और अन्य शहरों में भारतीय ड्रोन मंडरा रहे हैं.
India Pakistan War News Live Updates: तीन एयरबेस पर धमाके के बाद पाकिस्तान दे रहा गीदड़भभकी, सेना के DG ISPR ने कहा बदला लेंगे
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: पाकिस्तान के रावलपिंडी, रफीकी, मुरिद एयरबेस एयरबेस पर बड़े धमाके के बाद पाकिस्तान की तरफ से रिएक्शन भी सामने आया है. पाकिस्तान आर्मी के मीडिया विंग डीजीआईएसपीआर की तरफ से भारत को गीदड़भभकी दी गई है. पाकिस्तान आर्मी ने इसका बदला लेने की बात कही है.
India Pakistan War News Live Updates: तीन एयरबेज पर धमाके के बाद पाकिस्तान को भारी नुकसान, कई विमान तबाह
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: रावलपिंडी, रफीकी, मुरिद एयरबेस पर धमाकों से पाकिस्तान की आर्मी को भारी नुकसान हुआ है. सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान के कई विमान इस हमले में तबाह हो गए हैं. उसके बहुत सी मशीनरी स्टार्ट तक नहीं हो पा रही है.
India Pakistan War News Live Updates: पाकिस्तान का एयरसपेस बंद, कल दोपहर 12 बजे तक नहीं उड़ेगा कोई नागरिक विमान
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: पाकिस्तान मीडिया के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान सरकार ने अपने एयर स्पेस को सिविल एविएशन के लिए बंद कर दिया है. यह आज रात 3:15 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए फ्लाइट ऑपरेशन को बंद किया गया है. पाकिस्तान के तीन एयरबेज पर आधी रात कािे धमाके हुए हैं.
India Pakistan War News Live Updates: जालंधर में गिरा पाकिस्तान का ड्रोन, एक शख्स हुआ घायल
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: जालंधर देहात के गांव कंगनीवाल में पाकिस्तान का ड्रोन गिरा है. इस हमले में इलाके में दहशत फैल चुकी है. ड्रोन गिरने पर खुले में सो रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
India Pakistan War News Live Updates: तीन पाकिस्तानी एयरबेस पर हुए धमाके, एयर टू सरफेस मिसाइल का इस्तेमाल, पाक सेना ने मानी हमले की बात
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तानी सेना ने पुष्टि की है कि तीन एयरबेस पर हमले हुए हैं. नूर खान एयरबेस (चकला, रावलपिंडी), शोरकोट रफीकी एयरबेस (पंजाब), और मुरिद एयरबेस (चकवाल) हमले की चपेट में आए हैं. सूत्रों के अनुसार, इन हमलों में एयर टू सरफेस मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. यह कार्रवाई भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के आक्रामक रवैये को देखते हुए की गई है.
India Pakistan War News Live Updates: आधी रात को लाहौर-रावलपिंडी-इस्लामाबाद में हुए जोरदार धमाके
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: कल दिन ढलने के बाद से ही पाकिस्तान की सेना भारत में बार्डर से सटे शहरों में ड्रोन अटैक में उलझी थी. भारत की तरफ से इनका जवाब दिया गया. इसी बीच आधी रात को रावलपिंडी, इस्लामाबाद और लाहौर में धमाके की तेज आवाजें सुनी गई. इन धमाकों से लोग दहल गए.
India Pakistan War News Live Updates: जंग के बीच पाकिस्तान में आया तेज भूकंप, कांप गए पड़ोसी मुल्क के लोग
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: भारत के साथ सरहद पर जंग जैसे हालात पैदा करके बैठे पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के अपने देश में आज आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 की बताई जा रही है. आधी रात को भूकंप आने से लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि इन सब चीजों को छोड़कर मुनीर की प्राथमिकता केवल भारत से जंग करना है.
India Pakistan War News Live Updates: पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, भारतीय सेना का रावलपिंडी के नूर खान सैन्य हवाई अड्डे पर ड्रोन-मिसाइल से हमला
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के जवाब में भारत ने रावलपिंडी के नूर खान सैन्य हवाई अड्डे सहित पाकिस्तान के कई ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं. रावलपिंडी में दो विस्फोट सद्दार और नूर खान में किए गए. इसी तर्ज पर इस्लामाबाद के बाहरी इलाके, लाहौर (अस्करी XI), शेखूपुरा, और नरोवाल में विस्फोट किए गए. भारत ने इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की.
India Pakistan War News Live Updates: पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बीच कराची पोर्ट के पास पहुंचा आईएनएस विक्रांत, ब्रह्मोस मिसाइल भी है तैनात
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: पाकिस्तान की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में लगातार किए जा रहे डोन अटैक के बाद भारतीय नेवी भी हरकत में आ गई है. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार कराची पोर्ट के बेहद करीब भारत का आईएनएस विक्रांत पहुंच गया है. बताया गया कि ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस युद्धपोतों को पाकिस्तान की ओर विशेष रूप से कराची बंदरगाह की दिशा में तैनात किया है. यह कदम निगरानी और प्रतिरोध के लिए है, जो भारत की सैन्य ताकत और जवाबी रणनीति को दर्शाता है.
India Pakistan War News Live Updates: भारतीय बंदरगाह बंद होने से बुरा फंसा पाकिस्तान, कंगाल होने की हालत में व्यापारी
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: भारत-पाक तनाव के चलते पाकिस्तान का शिपिंग उद्योग संकट में है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी कार्गो ले जाने वाली अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लाइनों पर भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया. इससे ट्रांजिट समय बढ़ गया और माल ढुलाई शुल्क में वृद्धि हुई. कराची के अधिकारियों और व्यापारियों के अनुसार कुछ विदेशी शिपिंग कंपनियां इस महीने के अंत से आपातकालीन परिचालन रिकवरी अधिभार (EORS) लागू करने की योजना बना रही हैं, जो पाकिस्तान के शिपिंग उद्योग पर भारी असर डालेगा. यह स्थिति पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए नई चुनौतियाँ पैदा कर रही है.
14 मई तक कौन-कौन से एयरपोर्ट किए गए हैं बंद? देखें पूरी लिस्ट
अधमपुर, अम्बाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवाड़ा, हिंडोन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर
थोईस, उत्तरलाई.
India Pakistan War News Live Updates:भारत पाकिस्तान जंग के बीच देश के 32 एयरपोर्ट किए गए बंद, 14 मई तक आदेश लागू
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 9 से 14 मई 2025 तक उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. प्रभावित हवाई अड्डों में अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंदीगढ़, जोधपुर आदि शामिल हैं. यह निर्णय ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के जवाबी ड्रोन हमलों (8-9 मई) के बाद बढ़े तनाव के चलते लिया गया. साथ ही, दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों में 25 ATS मार्गों को भी बंद किया गया है. एयरलाइंस को वैकल्पिक मार्गों की योजना बनाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
India Pakistan War News Live Updates:पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बाद गुजरात के सीएम आधी रात को कर रहे इमरजेंसी सेवाओं को रिव्यू
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मौजूदा स्थिति में जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ चल रहे समन्वय की समीक्षा करने के लिए गांधीनगर में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का दौरा किया, साथ ही किसी भी संभावित आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की।
India Pakistan War News Live Updates: 26 स्थानों पर पाकिस्तान ने किया ड्रोन हमला, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी, क्या कुछ कहा गया?
India Pakistan War News Live Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ जंग, नहीं हो रही कोई बातचीत, आप भी जान लें पाक आर्मी का ये बयान
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीधा संवाद नहीं हुआ है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि पाकिस्तान और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच कोई सीधा संवाद नहीं हुआ है।”
India Pakistan War News Live Updates: पाक के एक्शन के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई, POK सहित कई शहरों पर ड्रोन अटैक
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: दिन ढलने के बाद से पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत में ड्रोन अटैक किए जा रहे थे. अब भारत की तरफ से भी पाकिस्तान पर जवाबी हमला किया गया है. सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान के चार शहरों में भारत ने डोन अटैक किए हैं. पीओके में भी कई ठिकानों पर भारत ने ड्रोन अटैक किया है.
India Pakistan War News Live Updates: सुबह रक्षा मंत्री संग सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों की बैठक, सुरक्षा पर होगी चर्चा
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: पाकिस्तान की तरफ से आज भी बॉर्डर पर दिखाए गए आक्रामक रुख के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह दिल्ली में तीनों सेना के प्रमुखों और सीडीएस के साथ बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक का एजेंडा पाकिस्तान के खिलाफ नई रणनीति पर चर्चा करना है.
India Pakistan War News Live Updates: स्पेशल ट्रेन से दिल्ली पहुंचे दिल्ली पंजाब आईपीएल टीम के खिलाड़ी, कल धर्मशाला में सस्पेंड हुआ था मैच
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट: राजीव शुक्ला की तरफ से बतायागया कि स्पेशल अरेंजमेंट कर धर्मशाला से आईपीएल की पंजाब और दिल्ली की टीम के क्रिकेटर्स को दिल्ली लाया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि पंजाब और दिल्ली की आईपीएल टीमों को लेकर विशेष ट्रेन चलाई गई. टीमें को धर्मशाला से सुरक्षित दिल्ली पहुंच गई है. खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और बीसीसीआई के अन्य अधिकारी खुश हैं और अपने घर वापस जा रहे हैं. भारतीय रेलवे को धन्यवाद.