पाक ने जिस फतह-II को दिल्ली पर छोड़ा, वह कितनी घातक? जानें शाहीन-गोरी की ताकत

3 hours ago

Last Updated:May 10, 2025, 09:10 IST

FATAH-II Missile: भारत-पाकिस्तान के बीच जंग उग्र हो रही है. पाकिस्तान ने फतह-II मिसाइल से हमला किया, जिसे भारतीय सेना ने सिरसा के पास नष्ट कर दिया. पाकिस्तान ने कई भारतीय शहरों पर हमले किए हैं.

पाक ने जिस फतह-II को दिल्ली पर छोड़ा, वह कितनी घातक? जानें शाहीन-गोरी की ताकत

कितना खतरनाक है पाकिस्तानी मिसाइल फतह, गौरी और शाहीन ?

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के घातक मिसाइलों के बारे में जानते हैं.फतह-II जिससे पाक ने दिल्ली पर हमला करने की कोशिश की.गोरी-1 और शाहीन-3 के बारे में भी जानना जरूरी है.

FATAH-II Missile भारत-पाकिस्तान के बीच जंग धीरे-धीरे उग्र रूप लेती जा रही है. शनिवार को तड़के पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ऑपरेशन बनयान उल मरसूस के जरिए भारत के दिल पर अपने फतह-II मिसाइल से हमला करने की कोशिश की. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मगर, मुश्तैद भारतीय सेना ने दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर हरियाणा के सिरसा के पास उसे नेस्तनाबूद कर दिया. इसके अलावा पाकिस्तान ने शुक्रवार-शनिवार की रात कई भारतीय शहरों पर बिना उकसावे के हमले जारी रखा है. पाकिस्तान ने भारत के कई जगहों पर बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रेन हमले किए. सूत्रों का कहना है कि मिसाइल का लक्ष्य दिल्ली था. इसे भारत की बराक-8 मिसाइल रक्षा प्रणाली ने रोक दिया. चलिए सबसे पहले पाकिस्तान के फतह-II की खासियत के साथ-साथ अन्य मिसाइलों के बारे में जान लेते हैं.

फतह-II
फतह-II एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 400 किलोमीटर से अधिक है. फतह-II मिसाइल पारंपरिक या संभावित रूप से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. बताते चलें कि यह पाकिस्तान की डिफेंस रणनीति का एक महत्वपूर्ण हथियार है, जिसे पाकिस्तान ने स्वदेशी रूप से विकसित किया है. यह गाइडेड मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (GMLRS) है, जिसकी रेंज 400 किमी है. इसे फतह-I से कहीं अधिक शक्तिशाली बनाती है. इसकी प्रमुख खासियत में एडवांस एवियोनिक्स, जीपीएस/आईएनएस नेविगेशन और 10 मीटर से कम सर्कुलर एरर प्रोबेबल (CEP) के साथ सटीक निशाना लगाने की क्षमता शामिल है. पाकिस्तनी सेना का दावा है कि इसमें S-400 जैसे वायु रक्षा सिस्टम को चकमा देने की क्षमता है. इसमें 365 किग्रा विस्फोटक वारहेड ले जा सकता है.

पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में मिसाइलों, ड्रोन और तोपखाने की आग को लॉन्च करने और उससे भी आगे जाने का प्रयास करने के बाद भारत के कई शहर हाई अलर्ट पर हैं. तो चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान के पास कौन-कौन सी इंटरमिडिएट और लॉन्ग रेंज की मिसाइलें हैं-

शाहीन-III
यह पाकिस्तान की सबसे लंबी दूरी की मिसाइल है जिसकी अनुमानित सीमा 2,750 किलोमीटर है. यह कथित तौर पर भारत के काफी अंदर तक घुस कर हमला कर सकती है. संभवतः पूरे देश और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों तक पहुंच सकती है. यह सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है. इसमें पारंपरिक हथियारों के अलावा परमाणु पेलोड ले जाने की क्षमता भी है.

यह मिसाइल काफी तेजी से लॉन्च होती है और काफी कम समय में रफ्तार पकड़ती है. इसका ठोस ईंधन इसे स्टोर करने, डिप्लॉय करने और छिपाने में आसान बनाता है. यह पाकिस्तान के पास मौजूद शाहीन-I (हत्फ़-IV) (750-900 किलोमीटर की रेंज), शाहीन-IA (900 किलोमीटर की रेंज) और शाहीन-II (हत्फ़-VI) (1,500-2,000 किलोमीटर की रेंज) मिसाइलों का उत्तराधिकारी है.

गौरी-II
पाकिस्तान की गौरी-II मिसाइल की रेंज 2,000 किलोमीटर से अधिक है. यह गौरी-I (1,300 किलोमीटर की रेंज) की एडवांस वर्जन है. यह लंबी दूरी तक परमाणु या पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है. इसे उत्तर कोरिया की नोडोंग मिसाइल के आधार पर विकसित की गई है.

authorimg

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homeknowledge

पाक ने जिस फतह-II को दिल्ली पर छोड़ा, वह कितनी घातक? जानें शाहीन-गोरी की ताकत

Read Full Article at Source