Last Updated:December 24, 2025, 06:45 IST
ISRO Bluebird Block-2 mission Launch Live: इसरो आज श्रीहरिकोटा से ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट अपने रॉकेट LVM3-M6 से लॉन्च करेगा. यह मिशन सीधे मोबाइल पर 5जी कनेक्टिविटी देगा. यह इसरो की कॉमर्शियल आर्म NewSpace Ind...और पढ़ें

कुछ ही पलों में इसरो फिर रचने वाला है इतिहास. LEO में तैनात करेगा अमेरिका का कम्यूनिकेशन सैटेलाइट. (फोटो-ISRO)
ISRO Bluebird Block-2 Launch LIVE: ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. श्रीहरिकोटा स्पेस स्टेशन से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) बुधवार यानी आज सुबह 8:54 बजे लॉन्च करेगी. इसे इसरो के LVM3-M6 रॉकेट लॉन्च किया जाएगा. बता कि ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल द्वारा डेवलप किया गया है.
इसरो का पहला कमर्शियल कम्युनिकेशन सैटेलाइट
December 24, 202506:45 IST
ISRO Bluebird Block-2 mission Launch Live: इसरो का ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट क्या है?
ISRO Bluebird Block-2 mission Launch Live: ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को AST SpaceMobile सैटेलाइट के नाम से भी जाना जाता है. यह एक लो-अर्थ ऑर्बिट कम्युनिकेशन सैटेलाइट है. इसका मकसद दुनिया भर के आम स्मार्टफोन को डायरेक्ट सेलुलर ब्रॉडबैंड देना है. यूज़र्स को किसी एक्स्ट्रा एंटीना या स्पेशल डिवाइस की जरूरत नहीं होगी. यह सैटेलाइट ISRO का अब तक का सबसे भारी कमर्शियल पेलोड है. यह भारत के सबसे पावरफुल लॉन्चर LVM3‑M6 रॉकेट के ऊपर है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 24, 2025, 06:42 IST

3 hours ago
