इस सीट पर होगी ननद-भौजाई की जंग, किसे मिलेगा आशीर्वाद, दोनों के सर पर...

1 month ago

बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले उम्मीदवार हो सकती हैं.

बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले उम्मीदवार हो सकती हैं.

महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. यहां से मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले का मुकाबला उन ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 4, 2024, 14:53 ISTEditor picture

गणेश दुदाम
पुणे: महाराष्ट्र सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच महाराष्ट्र की एक सीट कुछ ज्यादा ही चर्चा में है. कुछ समय पहले तक बेहद प्यार भरे रिश्ते में रह रहीं ननद और भौजाई के बीच यहां लोकसभा चुनाव में मुकाबला होने वाला है. ऐसे में सबकी निगाहें इस सीट पर हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बारामती लोकसभा सीट की. एनसीपी में फूट के बाद इस सीट पर पहली बार चुनाव होगा.

एनसीपी से सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है. जबकि एनसीपी शरद चंद्र पवार गुट से सुप्रिया सुले यहां मैदान में होंगी. सुनेत्रा पवार शरद पवार के भीतीजे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी हैं. सुनेत्रा की उम्मीदवारी को करीब-करीब फाइनल माना जा रहा है. वहीं सुप्रिया सुले, शरद पवार की बेटी है. यानी मुकाबला ननद और भौजाई के बीच होगा.

इस बीच बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सुनेत्रा पवार इस साल बारामती लोकसभा चुनाव जीतने वाली हैं. उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि सुनेत्रा पवार को बारामती सीट से महायुति से उम्मीदवारी तय हो गई. इसलिए अब बारामती में सुनेत्रा पवार का मुकाबला सुप्रिया सुले से होने की संभावना है. चित्रा वाघ ने लोनावला में “रन फॉर नेशन, रन फॉर मोदी” मैराथन को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद वह पत्रकारों से बात कर रही थीं.

इस बीच बीजेपी की ओर से लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है, लेकिन इस लिस्ट में महाराष्ट्र के किसी भी उम्मीदवार का नाम शामिल नहीं है, जिसके चलते विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा है, वहीं दूसरी तरफ चित्रा वाघ ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. इस तथ्य से कि मावल लोकसभा क्षेत्र पर भाजपा ने दावा किया है. चित्रा वाघ ने कहा है कि फैसला पार्टी स्तर पर लिया जाएगा.

.

Tags: Loksabha Elections, Maharashtra News

FIRST PUBLISHED :

March 4, 2024, 14:51 IST

Read Full Article at Source