इस बार दिवाली और छठ पूजा में ट्रेनों में नहीं होगी मारामारी, रेलवे का तोहफा

3 weeks ago

Last Updated:September 23, 2025, 13:55 IST

special trains this year for Diwali Thhath Pooja- इस साल दिवाली, छठ और दुर्गा पूजा में ट्रेन से घर जाने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी. भारतीय रेलवे ने 12000 स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, इनमें 10000 ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

इस बार दिवाली और छठ पूजा में ट्रेनों में नहीं होगी मारामारी, रेलवे का तोहफा10000 ट्रेनें हो चुकी हैं शेड्यूल.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने परिजनों के साथ दिवाली और छठ पर्व मनाने के लिए गांव जाने वालों को राहत देने का फैसला किया है. स्‍पेशल ट्रेनों की संख्‍या पिछले साल के मुकाबले दोगुना करने का ऐलान कर दिया है. ये ट्रेनें पहली अक्‍तूबर से 15 नवंबर के बीच चलेंगी. इसके साथ ही तमाम ट्रेनों को रिजर्व में रखा जाएगा, जिससे जरूरत पड़ने पर तत्‍काल संबंधित रूट पर ट्रेन को चलाया जा सके.

इस साल छठ, दिवाली और दुर्गा पूजा में ट्रेनों से घर जाने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी. उन्‍हें मारामारी या धक्‍का-मुक्‍की करके सफर करने की जरूरत नहीं होगी. रेलवे ने रेगुलर ट्रेनों के साथ-साथ 12000 स्‍पेशल ट्रेनें चलाने फैसला किया गया है. इनमें से 10000 ट्रेनों की घोषणा की जा चुकी है, जिसमें लोग रिजर्वेशन करा रहे हैं, जिससे वे सुविधाजनक सफर तरीके से परिजनों के साथ सफर कर सकें.

इसके साथ ही, 2000 ट्रेनों को घोषणा जल्‍द की जाएगी. जल्‍द ही इन ट्रेनों का शेड्यूल भी कर दिया जाएगा. रेलवे के अनुसार पिछले साल फेस्टिवल सीजन में चलाई गयी ट्रेनों से दोगुनी संख्‍या होगी. 7500 ट्रेनें चलाई गयी थीं. यात्रियों की संख्‍या को देखते हुए इस साल दोगुनी के करीब स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

150 ट्रेनें रिजर्व रहेंगी

रेलवे के अनुसार 150 के करीब ट्रेनें रिजर्व में रहेंगी. इन ट्रेनों को ऑन डिमांड चलाया जाएगा, जिस रूट पर ज्‍यादा यात्री निकल रहे होंगे या ऑनलाइन-ऑफलाइन टिकटों की डिमांड ज्‍यादा होगी. तत्‍काल संबंधित स्‍टेशनों पर ट्रेनों को भेजा जाएगा और उन रूटों पर चलाया जाएगा. जिससे अधिक से अधिक लोग सुविधाजनक सफर कर सकेंगे.

दिल्‍ली के स्‍टेशनों से चलने वाली ट्रेनें

दिल्‍ली से स्‍पेशल ट्रेनें पूर्व दिशा की ओर यानी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम राज्य की ओर जाएंगी. इसमें बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, जयनगर, दरभंगा, जोगबनी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, हावड़ा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, टाटानगर, लखनऊ जैसे प्रमुख शहर शामिल होंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

September 23, 2025, 13:55 IST

homenation

इस बार दिवाली और छठ पूजा में ट्रेनों में नहीं होगी मारामारी, रेलवे का तोहफा

Read Full Article at Source