इन नौकरियों में हरदम रहता है स्ट्रेस, काम करते-करते थक जाता है इंसान

2 hours ago

Last Updated:September 16, 2025, 15:09 IST

Most Stressful Jobs: हर व्यक्ति को अपना काम तनावपूर्ण लगता है. सबको दूसरे की नौकरी आरामदायक और बेहतर लगती है. लेकिन दुनिया में 5 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां 24*7 स्ट्रेस की स्थिति बनी रहती है.

इन नौकरियों में हरदम रहता है स्ट्रेस, काम करते-करते थक जाता है इंसानMost Stressful Jobs: इन नौकरियों में जान तक दांव पर लग जाती है

नई दिल्ली (Most Stressful Jobs). आज के दौर में नौकरी सिर्फ रोजगार का साधन नहीं है. इससे हमारी लाइफस्टाइल और मेंटल हेल्थ पर भी गहरा असर पड़ता है. हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी नौकरी स्टेबल और आरामदायक हो, लेकिन सच इससे अलग है. कई प्रोफेशंस बहुत तनावपूर्ण माने जाते हैं. इन नौकरियों में न केवल काम का दबाव बहुत ज्यादा होता है, बल्कि जिम्मेदारी भी इतनी बड़ी होती है कि जरा सी चूक भारी पड़ सकती है. इनमें 24 घंटे सतर्कता जरूरी है.

समय पर रिजल्ट देना और हर परिस्थिति से निपटना आना- ये फैक्टर्स इन कामों को अन्य नौकरियों से कठिन बनाते हैं. दुनियाभर में लाखों लोग ऐसी नौकरियों में काम कर रहे हैं, जहां तनाव का स्तर सामान्य से कहीं अधिक होता है. इनमें से कुछ काम जीवन को रिस्क में डालते हैं तो कुछ मानसिक दबाव इतना बढ़ा देते हैं कि व्यक्ति की पर्सनल लाइफ प्रभावित हो जाती है. यही वजह है कि इन नौकरियों को अक्सर ‘सबसे स्ट्रेसफुल प्रोफेशन’ कहा जाता है. जानिए उन 5 प्रोफेशन के बारे में, जिन्हें देखकर आप भी सोचेंगे- ये काम आसान नहीं हैं.

सबसे स्ट्रेस वाली 5 नौकरियां

दुनिया की सबसे स्ट्रेसफुल नौकरियों को ही सबसे रोमांचक नौकरियों की कैटेगरी में भी रखा गया है. ये काफी यूनीक जॉब्स हैं और इनमें कमाई भी ठीक-ठाक हो जाती है. लेकिन तनाव और रिस्क फैक्टर को देखते हुए लोग इनमें करियर बनाने से पहले 100 बार सोचते हैं.

1. एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (Air Traffic Controller)

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की जिम्मेदारी हजारों यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी होती है. उन्हें विमान की स्थिति, दिशा और ऊंचाई पर लगातार नजर रखनी पड़ती है. जरा सी गलती भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. इसमें काम का समय भी तय नहीं होता, जिससे तनाव और बढ़ जाता है.

2. सर्जन (Surgeon)

सर्जन का पेशा बहुत जिम्मेदारी भरा होता है. ऑपरेशन के दौरान हर सेकंड महत्वपूर्ण होता है और जरा सी लापरवाही मरीज की जान पर भारी पड़ सकती है. लंबे समय तक खड़े रहना, इमरजेंसी कॉल और मानसिक दबाव – इससे काम चैलेंजिंग हो जाता है.

3. सैनिक (Military Personnel)

दुनिया के किसी भी देश की बात कर लें, सैनिकों का जीवन हर जगह हमेशा जोखिम से भरा होता है. सीमा पर तैनाती, कठोर ट्रेनिंग, परिवार से दूर रहना और हर समय युद्ध या हमले की आशंका- ये सभी चीजें इस पेशे को सबसे स्ट्रेसफुल नौकरियों में शामिल करती हैं.

4. पत्रकार (Journalist – खासतौर पर वॉर रिपोर्टर)

पत्रकारिता आमतौर पर ग्लैमरस लगती है, लेकिन यह बहुत स्ट्रेसफुल प्रोफेशन है. खासकर वॉर रिपोर्टर या उन पत्रकारों के लिए, जो संवेदनशील इलाकों में रिपोर्टिंग करते हैं. समय सीमा, खतरे का माहौल और लगातार काम का दबाव मानसिक तनाव को बढ़ा देता है.

5. फायरफाइटर (Firefighter)

आग बुझाने का काम जान जोखिम में डालकर किया जाता है. आग की लपटों में फंसे लोगों को बचाना, खुद की सुरक्षा करना और तुरंत सही फैसला लेना – ये सभी फैक्टर्स मिलकर इसे दुनिया की सबसे खतरनाक और स्ट्रेसफुल नौकरियों में शामिल करते हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 16, 2025, 15:09 IST

homecareer

इन नौकरियों में हरदम रहता है स्ट्रेस, काम करते-करते थक जाता है इंसान

Read Full Article at Source