इन 5 गलतियों के चक्कर में रिजेक्ट हो जाएगा CUET फॉर्म, निपटा लें ये जरूरी काम

1 day ago

नई दिल्ली (CUET UG 2026 Registration Mistakes). सीयूईटी यूजी 2026 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 जनवरी 2026 से शुरू हो गई है. एनटीए ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा हाइब्रिड मोड में होगी और उम्मीदवारों को अधिकतम 5 विषय चुनने की अनुमति दी गई है. पोर्टल खुलते ही छात्रों के बीच फॉर्म भरने की होड़ मच गई. लेकिन यह जल्दबाजी जोखिम भरी हो सकती है. सीयूईटी यूजी फॉर्म में गलती होने पर उसे रिजेक्ट किया जा सकता है.

सीयूईटी यूजी के पिछले आंकड़ों के अनुसार, लगभग 10-15% आवेदनों में किसी न किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, जिसके कारण छात्रों को ‘करेक्शन विंडो’ का इंतजार करना पड़ता है या उनका आवेदन पूरी तरह निरस्त हो जाता है. NTA ने आधार कार्ड और डिजिलॉकर के जरिए वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है. अगर डॉक्यूमेंट्स में नाम, जन्मतिथि या माता-पिता के नाम में जरा सी भी गड़बड़ी है तो सिस्टम उसे स्वीकार नहीं करेगा. कैटेगरी सर्टिफिकेट और फोटो अपलोड करने के नियमों में सख्त बदलाव किए गए हैं.

CUET UG 2026: सीयूईटी यूजी फॉर्म में न करें ये 5 गलतियां

सीयूईटी यूजी 2026 परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी 2026 तक एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं, फीस जमा करने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया जाएगा. सीयूईटी यूजी फॉर्म बहुत सावधानी से भरें. उसमें कोई गलती होने पर उसे रिजेक्ट किया जा सकता है. जानिए, एनटीए सीयूईटी यूजी फॉर्म में किन गलतियों को स्वीकार नहीं करता है.

1. फोटो और सिग्नेचर का गलत फॉर्मेट

एनटीए के अनुसार, आपकी फोटो बिल्कुल लेटेस्ट होनी चाहिए. उसमें 80% चेहरा साफ दिखाई देना चाहिए (बिना मास्क के). फोटो का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए.

गलती: सेल्फी अपलोड करना, चश्मा पहनकर फोटो खिंचवाना या धुंधली फोटो डालना.

नियम: फोटो 10kb से 200kb और सिग्नेचर 4kb से 30kb के बीच JPG/JPEG फॉर्मेट में होने चाहिए.

2. पुराने कैटेगरी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल

OBC-NCL और EWS श्रेणियों के छात्रों के लिए यह सबसे जरूरी बिंदु है. एनटीए और यूनिवर्सिटी अक्सर एक निश्चित तिथि (आमतौर पर 1 अप्रैल 2025 के बाद) के बाद जारी सर्टिफिकेट मांगते हैं.

सावधानी: अगर आपका सर्टिफिकेट पुराना है तो उसे तुरंत रिन्यू कराएं. ‘स्टेट’ के बजाय ‘सेंट्रल’ फॉर्मेट का प्रमाणपत्र ही मान्य होता है.

3. नाम और जन्मतिथि में गलती

सीयूईटी यूजी 2026 आवेदन फॉर्म में भरा गया नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि की डिटेल्स आपकी 10वीं की मार्कशीट से मिलनी चाहिए.

जोखिम: अगर आधार कार्ड में नाम अलग है और फॉर्म में अलग तो वेरिफिकेशन फेल हो सकता है. एनटीए ने सलाह दी है कि फॉर्म भरने से पहले आधार अपडेट करा लें.

4. गलत सब्जेक्ट मैपिंग

सीयूईटी की सबसे बड़ी जटिलता विषयों का चुनाव है. ज्यादातर स्टूडेंट्स अक्सर उन विषयों को चुन लेते हैं जो उन्होंने 12वीं में नहीं पढ़े हैं.

नतीजा: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) जैसे संस्थान केवल उन्हीं विषयों के स्कोर को मानते हैं जो छात्र ने 12वीं में पढ़े हों. गलत विषय चुनने पर आप काउंसलिंग से बाहर हो सकते हैं.

5. फीस भुगतान और कंफर्मेशन पेज

कई बार छात्र फॉर्म तो भर देते हैं लेकिन फीस का भुगतान पेंडिंग रह जाता है.

टिप: जब तक ‘Confirmation Page’ जेनरेट न हो, तब तक आवेदन अधूरा माना जाता है. इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रखना अनिवार्य है.

NTA के ‘Do’s and Don’ts’: छात्रों के लिए जरूरी सलाह

इनफॉर्मेशन बुलेटिन को पूरा पढ़ें. अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ही दें. हाइब्रिड मोड के लिए परीक्षा केंद्र का चुनाव सावधानी से करें. एक से अधिक आवेदन फॉर्म न भरें (Multiple Applications रिजेक्ट हो जाएंगे). अंतिम तारीख (30 जनवरी 2026) का इंतजार न करें, सर्वर डाउन हो सकता है.

एनटीए की गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर आप सीयूईटी यूजी 2026 फॉर्म आसानी से भर सकते हैं.

Read Full Article at Source