ट्रेनों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग का आज से बदला नियम, पता है आपको

22 hours ago

Last Updated:January 05, 2026, 08:32 IST

IRCTC New Rule- आईआरसीटीसी ने आज से ऑनलाइन टिकट बुकिंग नियम बदले हैं, अब आधार वेरिफिकेशन वाले यूजर्स को 8 घंटे पहले रिजर्वेशन का मौका मिलेगा, बिना वेरिफिकेशन परेशानी हो सकती है. आप ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग कराने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है.

ट्रेनों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग का आज से बदला नियम, पता है आपकोआधार वेरिफिकेशन वाले यूजर्स को मिलेगा और फायदा.

नई दिल्‍ली. अगर आप ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग कराने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. आईआरसीटीसी ने आज से एडवांस बुकिंग के नियमों में बदलाव किया गया है. आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप से रिजर्वेशन के लिए आधार वेरिफिकेशन करने वालों को लाभ होगा. जिन यूजर्स का आधार सत्‍यापित नहीं होगा, उसको परेशानी हो सकती है, संभव है कि इस वजह से आपको कंफर्म टिकट न मिल सके.

आईआरसीटीसी के नए नियमों के अुनसार आज से आधार वेरिफिकेशन करा चुके यूजर्स को फायदा होगा, जिनको 60 दिन पहले आ रिजर्वेशन कराना है. अगर आपने ने नहीं कराया है तो तय समय में रिजर्वेशन नहीं कर सकेंगे. आईआरसीटीसी ने 29 दिसंबर को आधार लिंक आईआरसीटीसी यूजर्स के बुकिंग नियमों में कुछ संशोधन किए हैं.

कितने घंंटे का मिलेगा समय

इसके तहत 60 दिन पहले बुकिंग खुलने के साथ सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक उन यूजर्स को रिजर्वेशन कराने की अनुमति होगी, जिन्‍होंने आधार का वेरिफिकेशन करा लिया है, जिन यूजर्स का अभी तक आधार वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, उनको शाम 4 बजे के बाद रिजर्वेशन कराने की अनुमति होगी. हालांकि पहले आधार सत्‍यापित यूजर्स सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बुक कर सकते थे, अब उनका समय और बढ़ा दिया गया है. 4 घंटे का समय और दिया गया है.

क्‍यों उठाया गया कदम

भारतीय रेलवे यह कदम वास्तविक यात्रियों को कंफर्म टिकट देने और दलालों या अन्य अनैतिक तत्वों द्वारा दुरुपयोग को रोकने के लिए किया है. इससे 60 दिन पहले टिकट बुक कराने वाले यूजर्स को फायदा होगा. इस तरह ज्‍यादा संभावना है कि उन्‍हें कंफर्म टिकट मिल जाए.

विंडो बुकिंग के नियमों में कोई बदलाव नहीं

पहले आधार वेरिफिकेशन वाले यूजर्स को केवल 15 मिनट का समय दिया जाता था. इसके बाद सामान्‍य यूजर्स को अनुमति होती थी. बाद में इसे बढ़ाकर 4 घंटे कर दिया लेकिन अब आधार वेरिफिकेशन वाले यूजर्स को ज्‍यादा लाभ होगा. उनको पूरा 8 घंटे का समय मिलेगा. सामान्य आरक्षण के पहले दिन आधार-सत्यापित बुकिंग की सीमा को और विस्तार दिया गया, जिससे बुकिंग विंडो दोपहर 12 बजे तक बढ़ गई. हालांकि विंडो पर पर टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा.

About the Author

Sharad Pandeyविशेष संवाददाता

करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 05, 2026, 08:32 IST

homebusiness

ट्रेनों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग का आज से बदला नियम, पता है आपको

Read Full Article at Source