Last Updated:January 05, 2026, 09:42 IST
असम चुनाव को लेकर आए एक नए ओपिनियन पोल के अनुसार भाजपा को 69-74 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 25-29 सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि सीट बंटवारे पर फैसला बाकी है और असली नतीजे चुनाव के बाद ही सामने आएंगे.
ओपिनियन पोल में भाजपा के 126 सदस्यीय विधानसभा में 69 से 74 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है.असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने रविवार को उस ओपिनियन पोल पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें राज्य में तीसरी बार भी भाजपा के सत्ता में आने की उम्मीद जताई गई है. उन्होंने कहा कि 2026 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले एनडीए के भीतर सीटों के बंटवारे से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने अभी बाकी हैं.
एक संगठन की तरफ से किए गए इस नए ओपिनियन पोल में ओपिनियन पोल में भाजपा के 126 सदस्यीय विधानसभा में 69 से 74 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम हिमंत ने कहा कि इन अनुमानों का जश्न मनाने का समय अभी नहीं आया है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘सर्वेक्षण रिपोर्ट आ रही हैं और वे हमें अच्छी स्थिति में दिखा रही हैं, लेकिन मेरा मानना है कि सर्वेक्षण का समय अभी नहीं आया है.’
सीएम हिमंत ने क्यों किया पार्टी वर्कर को अलर्ट?
मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा, ‘सर्वेक्षण से पता चलता है कि भाजपा को लगभग 75 सीटें और असम गण परिषद को नौ सीटें मिल सकती हैं. हम इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है.’ उन्होंने आगे कहा कि एनडीए के भीतर चर्चा पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के गठबंधन को भी अभी अंतिम रूप देना बाकी है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘फरवरी तक हम सीट बंटवारे की बातचीत पूरी कर लेंगे, तब स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. तब तक हमें किसी भी सर्वेक्षण को देखकर संतुष्ट नहीं होना चाहिए. हमें काम करते रहना चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा कि चुनाव का असली नतीजा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से ही पता चलेगा.
क्या बता रहा चुनाव सर्वेक्षण?
15 नवंबर से 31 दिसंबर, 2025 के बीच किए गए जनमत सर्वेक्षण के अनुसार, एनडीए को कुल मिलाकर लगभग 90 सीटें मिलने का अनुमान है. इसमें अनुमान लगाया गया है कि असम गण परिषद आठ से ग्यारह सीटें जीत सकती है, जबकि बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को आठ से दस सीटें मिलने का अनुमान है. अनुमान है कि कांग्रेस 25 से 29 सीटें जीतेगी, जबकि ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, रायजोर दल, असम जातीय परिषद और सीपीआई (एम) जैसी छोटी पार्टियों को कम से कम या कोई सीट नहीं मिलेगी.
वोट शेयर के मामले में, भाजपा को 39 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है, जो कांग्रेस के 37 प्रतिशत वोटों से थोड़ा सा अधिक है. परिसीमन के बाद निचले असम और बराक घाटी में बेहतर संभावनाओं के साथ, एनडीए के ऊपरी असम और बोडोलैंड में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने का अनुमान है.
About the Author
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
Location :
Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam
First Published :
January 05, 2026, 09:42 IST

22 hours ago
