इजरायल-ईरान जंग में छिपकर बैठे थे खामेनेई, अब पहली बार आए जनता के सामने

14 hours ago

Khamenei Appearence After Iran-Israel War: इजरायल-ईरान युद्ध से ही छिपकर बैठे ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्ला खामेनेई को युद्धविराम के बाग पहली बार देखा गया है. वह शनिवार 5 जुलाई 2025 को आशूरा से संबंधित एक शोक समारोह में शामिल हुए. जंग शुरू होने के बाद से केवल सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट और वीडियो ही देखे गए थे. दावा किया गया था कि खामेनेई को युद्ध के दौरान बंकर में छिपाया गया था.   

सार्वजनिक तौर पर दिखे खामेनेई 
बता दें कि13 जून 2025 को इजरायल के हमले के बाद से ही 86 साल के खामेनेई को सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया था, जिसके बाद उन्हें 5 जुलाई 2025 को मोहर्रम के मातम जुलूस में देखा गया. इस दौरान कई समर्थकों ने खेमेनई का पूरजोर स्वागत किया. खामेनेई ने भी सिर झुकाकर और हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया. माना जा रहा था कि वह जंग के बाद पहली बार सामने आकर जनता को कुछ संदेश देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.   

ये भी पढ़ें- Aaj Ki Taza Khabar Live: ब्रिक्स में शामिल होने रेयो डी जेनेरियो पहुंचे पीएम मोदी 

कार्यक्रम में शामिल हुए खामेनेई 
ईरान के सरकारी टीवी पर टेलिकास्ट हुए एक कार्यक्रम में खामेनेई को राजधानी स्थित अपने आवास और ऑफिस से सटी एक मस्जिद में प्रवेश लेते हुए देखा गया. इस समारोह का आयोजन शिया इस्लाम के प्रमुख इमाम हुसैन की शहादत को याद करने के लिए किया गया था. समारोह में ईरान के संसद अध्यक्ष समेत कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.   

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में फांसी पर झूला पति, पत्नी ने नहर में लगाई छलांग, अनाथ छोड़ गए 3 बच्चे

इजरायल-ईरान के बीच जंग 
बता दें कि इजरायल-ईरान के बीच हुई जंग में अबतक कुल 900 ईरानी नागरिक मारे गए हैं. साथ ही हजारों लोग घायल भी हुए हैं. इसके अलावा जंग के दौरान अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर भी हमला किया था, जिससे ईरान को काफी नुकसान हुआ था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि इस हमले में ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह तबाह हुआ है. 

Read Full Article at Source